देहरादून- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (यूवीएसपी) 30 नवंबर को पूरे राज्य में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। यह जानकारी यूवीएसपी सचिव विनोद सिमलाती ने हाल ही में केंद्र व्यवस्थापकों और परीक्षा प्रभारियों के साथ बैठक के दौरान साझा की।
सिमलाती ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए डीएलएड प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक उत्तराखंड के 29 शहरों के 225 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा के लिए 6,3501 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
साथ ही उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं या उनसे संबंधित कोई समस्या आ रही है, वे 28 और 29 नवंबर 2024 को अपने पहले चयनित परीक्षा शहर के नोडल केंद्र पर जाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र की एक प्रति, दो फोटो, एक फोटो पहचान पत्र और एक शपथ पत्र साथ लाना होगा।
बैठक के दौरान सिमलाती ने उपस्थित लोगों को दिशा-निर्देश देते हुए बैठक की आवश्यकता, उद्देश्य और महत्व पर जोर दिया। उन्होंने परीक्षा के प्रमुख पहलुओं पर भी विस्तार से चर्चा की और इस बात पर जोर दिया कि नकल रहित और पारदर्शी परीक्षा आयोजित करना एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
More Stories
उत्तराखंड दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरा ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तीन यात्रियों दर्दनाक मौत कई घायल,,,,
उत्तराखंड जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत ने डीडीहाट एवं कनालीछीना ब्लॉकों के नामांकन केंद्रों का किया निरीक्षण,,,,,
उत्तराखंड ऋषिकेश मे 60 साल के बुजुर्ग पर लगा आठ साल की बच्ची से रेप का आरोप, आरोपी गिरफ्तार में पुलिस कर रही है जांच,,,,