उत्तरकाशी महापंचायत में हिन्दू संगठनों का बडा ऐलान, देवभूमि में नहीं चलेगा लव और लैंड जिहाद,,,,,,
उत्तरकाशी- उत्तरकाशी में कड़ी सुरक्षा के बीच महापंचायत का आयोजन किया गया। हैदराबाद के बीजेपी के फायरब्रांड हिंदूवादी नेता टी. राजा ने कहा कि देवभूमि को लैंड जिहाद से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उत्तरकाशी के हिन्दू संगठन संघर्ष कर रहे हैं, देश का हिन्दू आप लोगों से लैंड जिहादियों को सबक सिखाना सीख रहे हैं ।
रामलीला मैदान में हिन्दू महापंचायत को संबोधित करने पहुंचे हैदराबाद से बीजेपी के फायरब्रांड हिंदूवादी नेता टी. राजा ने कहा कि मैं तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कहने आया हूं की आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चाय पर चर्चा कर उत्तराखंड में भी कुछ बुलडोजर खदेड़ा जाय।
उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को संदेश दिया कि मुख्यमंत्री जी एक करोड़ हिन्दूओं की भावनाओं को समझे करोड़ों हिन्दू आप के साथ खड़े हैं । उन्होंने कहा कि जब बड़े संघर्ष के बाद 2000 में उत्तराखंड राज्य उत्तर प्रदेश से पृथक हुआ था, तब यहां समुदाय विशेष की जनसंख्या एक प्रतिशत थी और 24 वर्षों में 25 प्रतिशत हो गई।
उन्होंने कहा कि इतिहास में यदि कोई सबसे बड़ा तीर्थ धाम है, तो वह देवभूमि उत्तराखंड है। यहां चारधाम हैं। लेकिन, कुछ वोट के भिखारी ने रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी मुसलमानों को बसा कर उत्तराखंड जैसे पवित्र तीर्थ धाम को लैंड जिहाद, लव जिहाद से अपवित्र करने का काम किया है। उन्होंने कहा अब सवाल उत्तरकाशी का नहीं, बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड को लब जिहाद और लैंड जिहाद से बचाना है। टी. राजा ने देव भूमि उत्तराखंड में बढ़ते ‘लव जिहाद’ ओर लैंड जेहाद के मुद्दे पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, वर्तमान में लव जिहाद बढ़ रहा।
रामलीला मैदान में आयोजित इस महापंचायत के जरिये हिंदू संगठन कथित लव जिहाद, लैंड जिहाद, अवैध अतिक्रमण और बाहरी राज्यों से आए लोगों के खिलाफ जांच की मांग की जा रही है। महापंचायत के दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने लैंड जिहाद और लव जिहाद के पर कड़े कदम उठाए हैं और आगे भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी बनाया जायेगा। यह मीट- मांस, शराब की दुकानें शहर से हटाईं जायेंगे। इस दौरान लखपत सिंह भंडारी, प्रदेश संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद अजय, बजरंग दल प्रदेश संयोजक अनुज वालिया आदि ने संबोधित किया।
महापंचायत में स्वामी दर्शन लाल भारतीय, सिद्धेश्वर महाराज, राघवानन्द महाराज, केशव गिरी महाराज, राजेश उत्तराखंडी, मुरारी लाल भट्ट, हरिश डंगवाल, सोनू सिंह नेगी, सूरज डबराल, जितेन्द्र चौहान, लखपत सिंह भंडारी,अजय बडोला, रमेश चौहान, सोबन राणा, समीर गुप्ता, सत्ये सिंह राणा, विजय बहादुर रावत, गोपाल गुसाईं , पूर्व पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता, सबिता भट्ट, सावित्री सकलानी, गीता गैरोला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे है। वहीं एक माह बाद पुनः उत्तरकाशी में महापंचायत आयोजित करने के भी सुझाव दिए गये है।
महापंचायत में हिंदू संगठनों ने कई प्रमुख मांगें उठाई हैं, जिनमें कई मांगे शामिल हैं। इसके तहत अवैध निर्माण और अतिक्रमण की जांच। बाहरी राज्यों से आए लोगों और संदिग्ध मानसिकता के व्यक्तियों की पहचान करना। गांव-गांव में घूमने वाले फेरीवालों और कबाड़ियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के साथ लव जिहाद और लैंड जिहाद के मामलों की रोकथाम शामिल है।
भाजपा विधायक टी. राजा ने कहा कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने उत्तरकाशी के हिंदू संगठनों को मैसेज भेजा है कि आप लोग लव जिहाद के खिलाफ जो लड़ाई लड़ रहे हैं, उसमें आप अकेले नहीं बल्कि देश का हर एक हिंदू आपके साथ है। धीरेंद्र शास्त्री ने संदेश भिजवाया है कि जब तक उत्तराखंड से लव जिहाद और लैंड जिहाद को नहीं खदेड़ा जाता, तब तक हम आप सबके साथ हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि में अब लव और लैंड जिहादियों के लिए जगह नहीं है, इनको यहां से खदेड़ना है।
सामाजिक कार्यकर्ता महेश पंवार ने कहा कि बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में हिन्दू महापंचायत में कथित भवन में जो नवाज अता की जा रही है, वह अवैध है। उन्होंने कहा कि मस्जिद की कोई अनुमति नहीं, बल्कि अवैध रूप से इसे मस्जिद करार दिया जा रहा है।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शनिवार दिनांक 14/12/2024
उत्तराखंड में सौ वर्ष पुराने आयुर्वेद काॅलेजों की होगी कायाकल्प, ऋषिकुल काॅलेज के उच्चीकरण की डीपीआर तैयार, गुरूकुल को करना होगा इंतजार,,,,
उत्तराखंड दिल्ली के लिए सभी 29 नॉनस्टॉप वोल्वो बसो की सेवा पुनः बहाल, इस शर्त पर,,,,,,