December 25, 2024

एक ही दिन में विक्रांत मैसी ने लिया यू -टर्न, कहा- फिल्मों से अभी नहीं ले रहे है संन्यास,,,,,

एक ही दिन में विक्रांत मैसी ने लिया यू -टर्न, कहा- फिल्मों से अभी नहीं ले रहे है संन्यास,,,,,

दिल्ली- कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी(Vikrant Massey) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की। इस ऐलान के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई। अभिनेता के फैंस भी इस सोच में पड़ गए कि आखिर अचानक अभिनेता अपने करियर के पीक पर रिटायर (Vikrant Massey Retirement) क्यों हो रहे हैं। सभी जगह अभिनेता के फिल्मों से रिटायर होने की खबर चर्चाओं में आ गई। ऐसे में अब अभिनेता ने अपने पोस्ट पर सफाई पेश की है। उन्होंने बताया कि वो संन्यास नहीं ले रहे है। लोगों ने उनकी पोस्ट का कुछ और ही मतलब निकाल दिया।

12th-fail-sector-36-to-haseen-dilruba-vikrant-massey-best-movies-know-why-he-took-retirement-from-acting-

परिवार के साथ टाइम बीताना चाहते है अभिनेता

विक्रांत मैसी ने हाल ही में ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंंने लिखा, “सभी को नमस्कार, पिछले कुछ सालों में मैंने बहुत देखा है, जो मेरे लिए अद्भुत रहा है। आप लोगों के प्यार-समर्थन का हमेशा अभारी रहूंगा। लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, मुझे ये एहसास हो रहा है कि अब वक्त आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभाल लूं और घर वापसी कर लूं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर अपने परिवार की देखभाल करूं। एक एक्टर होने के नाते साल 2025 में हम लोग एक आखिरी बार मिलेंगे। मेरी 2 अंतिम फिल्में बाकी हैं। आप सबका धन्यवाद, मैं हमेशा आपका ऋणि रहूंगा।”

Share