December 24, 2024

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह में शामिल होकर नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं,,,,

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह में शामिल होकर नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री को दी शुभकामनाएं,,,,

महाराष्ट्र- तीसरी बार देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले ली है. उनके साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने भी डिप्टी सीएम की शपथ ली है. इस दौरान शपथ समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए.

शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis से भेंट कर उन्हें उज्ज्वल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी।
निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री Narendra Modi के मार्गदर्शन और देवेंद्र जी के ऊर्जावान नेतृत्व में महायुती सरकार सभी वर्गों का सम्रग उत्थान कर जनकल्याण सुनिश्चित करेगी और महाराष्ट्र की विकास यात्रा में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।

प्रधानमंत्री Narendra Modi की गरिमामयी उपस्थिति में महाराष्ट्र की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुआ।
माननीय Devendra Fadnavis और उप मुख्यमंत्री Eknath Shinde – एकनाथ संभाजी शिंदे, अजित पवार को उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं महायुती सरकार के नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

फडणवीस ने तीसरी बार ली शपथ

बता दें कि देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट के मुख्यमंत्री बन रहे हैं. इससे पहले वो साल 2014 में और उसके बाद साल 2019 में कुछ दिनों के लिए सीएम बने थे. जिसके बाद महायुति गठबंधन के चलते एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया गया. वहीं फडणवीस डिप्टी सीएम के पद पर थे.

शिंंदे-अजित पवार बने डिप्टी सीएम

शिंदे ने भी डिप्टी सीएम के लिए शपथ ली. बता दें कि शिंदे लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं. इस बार वो कोपरी पचपखड़ी से विधायक हैं. उनके साथ एनसीपी नेता अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. बता दें कि वो छठी बार इस पद को संभाल रहे हैं.

Share