December 24, 2024

उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर पुष्कर सिंह धामी ने की समीक्षा बैठक,,,,,,

उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर पुष्कर सिंह धामी ने की समीक्षा बैठक,,,,,,

देहरादून- राष्ट्रीय खेलों को लेकर आज सचिवालय देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें सीएम धामी ने तैयारियों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही सीएम धामी ने अधिकारियों को जल्द से ज्लद कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

नेशनल गेम्स को लेकर आज बैठक की गई। जिसमें प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा ने सीएम धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या के समक्ष राष्ट्रीय खेलों के लिए हो रही तैयारियों से अवगत कराया। बैठक के दौरान वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम सीएम धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने जिलाधिकारी नैनीताल से गौला पार स्टेडियम की मौजूदा स्थिति पर भी जानकारी ली। इसके साथ ही सड़कों मार्गों समेत गौला पार स्टेडियम के कार्यों का जल्द निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।

सीएम धामी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा ये हमारे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि हमे राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है और देवभूमि को अब खेलभूमि में भी विकसित करेंगे। जिस प्रकार G20 के सफल आयोजन प्रदेश ने किया था उसके ही अनुरूप राष्ट्रीय खेल भी ऐतिहासिक होगा। इसके अतिरिक्त सीएम धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने सूचना के डीजी को निर्देशित करते हुए राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार पर जोर देने के लिए कहा है।

बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या और सीएम धामी ने राष्ट्रीय खेलों के निमित प्रदेश के सौंदर्यीकरण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द सौंदर्य कार्य पूर्ण कराने की जिमेदारी सुनिश्चित की है। इसके साथ ही बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या ने यूनिवर्सिटी एक्ट, भूमि हस्तांतरण और गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज की धनराशि को भी तेज कार्रवाई कराते हुए जारी करवाने के विषय को भी सीएम धामी के समक्ष रखा। जिस पर सीएम धामी ने भी गंभीरता दिखाते हुए अधिकारियों को राष्ट्रीय खेलों को प्राथमिकता में रखते हुए कार्यो में तेजी लाने को कहा है।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने बैठक में डेमन्स्ट्रेशन खेलों को कोर गेम्स में रखने की पैरवी की और मुख्यमंत्री धामी से अनुरोध किया। हमारे पारंपरिक खेल मलखंब, योगासना, कराटे, राफ्टिंग, स्पीड क्लाइम्बिंग, पिट्ठू को कोर गेम्स गेम्स की श्रेणी में रखा जाए। जिससे उत्तराखंड के पास पदक तालिका में अग्रिम पंक्ति में शामिल होने के अवसर भी बनेगें।

बैठक में इन खेलों को पहाड़ों पर भी करने की बात मंत्री रेखा आर्या ने रखी। उन्होंने कहा हमारा प्रयास है की हम बॉक्सिंग को पिथौरागढ़, राफ्टिंग को टनकपुर, योगासना को पौड़ी, पिट्ठू को चमोली में करायें ताकि हमारे पहाड़ों पर राष्ट्रीय खेलों की छाप पड़े और दूसरे प्रदेश के खिलाड़ियों को हमारी संस्कृति और सभ्यता से रूबरू होने का और पहाड़ के लोगों को भी उनकी स्वागत सत्कार का अवसर मिलेगा ।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा उत्तराखंड पहला ऐसा राज्य होगा जो ई-वेस्ट से मेडल ,सोलर पावर का प्रयोग, न्यूनतम प्लास्टिक सामग्रीयों का प्रयोग, ई-वाहनों का प्रयोग कर ग्रीन गेम्स आयोजित कर देश में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का काम करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेलों के निमित तीरंदाजी के शिविर का भी शुभारंभ किया।

Share