उत्तराखंड में पुलिस विभाग क़ो लगा बड़ा झटका, IPS केवल खुराना का हुआ निधन,मैक्स हॉस्पिटल साकेत दिल्ली में ली अंतिम सांस,,,,
देहरादून: उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी *केवल खुराना* का *निधन* हो गया। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे ।उन्होंने मैक्स हॉस्पिटल, साकेत, दिल्ली में अंतिम सांस ली।
उत्तराखंड के काबिल व होनहार IPS अधिकारी IG केवल खुराना का लम्बे चले इलाज के बाद आज स्वर्गवास हो गया है।
बता दें कि केवल खुराना SSP देहरादून व निदेशक ट्रैफिक व होमगार्ड की जिम्मेदारी देखते हुए कई बड़े निर्णय व जनहित के कार्य किये, जिनकी तारीफ आज भी धरातल पर आमजन तक मे होती है
More Stories
उत्तराखंड संगठन चुनाव में निर्विरोध चुने गए महेंद्र भट्ट , भट्ट फिर से बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष,,,
उत्तराखंड में यहां यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें: कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच दो जगह पर ध्वस्त हुआ हाईवे, यातायात पूरी तरह ठप……
उत्तराखंड धामी सरकार का बड़ा फैसला कांवड़ मार्ग में स्थित खाद्य दुकानो पर मालिक का नाम, लाइसेंस और पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य नहीं तो होगी कार्रवाई,,,,