उत्तराखंड में गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी पत्थरो के गिरने से हुआ तहस-नहस,,,,,

देहरादून: बुधवार सुबह लगभग 10:00 बजे गोविंद घाट में स्थित हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी जाने वाला मुख्य पुल पहाड़ी से चट्टान का बड़ा वभारी हिस्सा टूटने के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है । जिससे अब पुलना , घांघरिया ,भ्यूंडार , हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई है।
More Stories
उत्तराखंड में 15 नवंबर से शुरू होने जा रही है रोमांच से भरपूर जंगल सफारी, ऐसे करे पंजीकरण,,,,
उत्तराखंड शीतकालीन यात्रा मे GMVN के होटलों में किराये पर 50% की छूट सहित मिलेगी यह खास सुविधाए,,,,,
उत्तराखंड मैदान में मौसम खुश्क और पहाड़ों पर हल्के बादल, प्रदेश मे बन रहे है बारिश और बर्फबारी के आसार,,,,,