उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने दिया इस्तीफा, पत्रकार वार्ता में की घोषणा,,,,,,
देहरादून: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए वह बेहद भावुक नजर आए और रुंधे गले के साथ उन्होंने अपनी बात रखी। वह ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। रविवार शाम को उन्होंने अचानक पत्रकार वार्ता बुलाकर अपने इस्तीफे की घोषणा कर सभी को चौंका दिया।
होली के बाद तेजी से बदले इस राजनीतिक समीकरण का सीधा संबंध हाल में संपन्न कराए गए विधानसभा के बजट सत्र में उनकी विवादित टिप्पणी से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने सत्र के दौरान पहाड़ियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। वित्त मंत्री प्रेमचंद की विवादित टिप्पणी के बाद प्रदेशभर में उनका भारी विरोध हो रहा है।
आए दिन उनके पुतले फूंके जा रहे थे और भाजपा आलाकमान से प्रेमचंद को पद से हटाने की मांग तेज होती जा रही थी। कुछ दिन पहले पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनिल बलूनी और भाजपा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दे दिए थे।
More Stories
उत्तराखंड नेपाल वर्तमान हिंसा के बाद प्रदेश के नेपाल से सटे तीनों जिलों में अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने सहित सोशल मीडिया पर पैनी नज़र,,,
उत्तराखंड गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में पांच हजार से अधिक रिक्त सीटों पर छात्रों Only मिल सकेगा प्रवेश, CUET ने की राहत प्रदान,,,
रउत्तराखंड, रक्षा निर्माणियों कॉ कॉरपोरेशन बनाम अस्तित्व की लड़ाई, कर्मचारियों ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी,,,