April 20, 2025

उत्तराखंड में आज यहां फलाई ओवर का मलबा गिरने से मचा हड़कंप, 7 वर्षों में बनकर तैयार हुआ चर्चित फ्लाई ओवर?

 

उत्तराखंड में आज यहां फलाई ओवर का मलबा गिरने से मचा हड़कंप, 7 वर्षों में बनकर तैयार हुआ चर्चित फ्लाई ओवर?

काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में फलाई ओवर का मलबा गिरने से हड़कंप जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर महाराणा प्रताप चोक पर बने फ्लाई ओवर में रात्रि में लगभग 1 मीटर का मलबा गिरने से हड़कंप मच गया । 7 वर्षों में बनकर तैयार हुआ चर्चित फ्लाई ओवर से अब लोगो की जान का खतरा मंडराने लगा है। ये फ्लाई ओवर काशीपुर शहर की यातायात व्यवस्था तथा जाम से निजात देने के लिए स्थानीय के लिए सौगात थी।

वंही सुरक्षा की दृष्टि से फ्लाई ओवर पर यातायात बंद कर दिया गया है और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोके पर निरीक्षण के लिए पहुँच गए है तो वंही कार्यदाई संस्था पर निर्मित फ्लाई ओवर की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है।

आपको बता दे जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर महाराणा प्रताप चोक पर बहुचर्चित फ्लाईओवर लगभग विगत 7 वर्षों में निर्माण होकर तैयार हुआ। जो काशीपुर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्थानीय लोगों को सौगात मिली थी । लेकिन ये सौगात लोगों की जान पर खतरा मंडराने लगा है । ये फ्लाई ओवर का निर्माण धीमी गति के कारण इन 7 सालों में चर्चा का विषय बना रहा।

राजनेताओं ने इसके नाम पर खूब सुर्खिया बटोरी लेकिन जब इस पर यातायात खोल दिया गया । तो अब आकर लोगों को खतरा मंडराने लगा है । देर रात्रि एन एच 74 पर बने फ्लाई ओवर का अचानक 1 मीटर के लगभग मलबा गिरने से हड़कम्प मच गया पिछले 7 सालों के बाद कार्यदाई संस्था द्वारा इस फ्लाई ओवर को बनाया गया था लेकिन फ्लाई ओवर बनने के एक वर्ष के भीतर ही फ्लाई ओवर का मालवा गिरने से फ्लाई ओवर की गुणवत्ता पर संस्था पर सवाल खड़ा होना लाजमी है । वंही सूचना पर पुलिस प्रसाशन ने फ्लाई ओवर पर यातायात बंद कर दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि जो काशीपुर महाराणाप्रताप चोक पर जो आरओबी है जो बाजपुर वाले आरओबी से मिलता है उसका सस्पेंसन है उसमे क्रेक जैसी आई थी जिस पर एन एच आई से बातचीत करने के बाद उस ओर आवाजाही अतियातन रोक दी थी अब टीम मोके पर निरीक्षण करने आईं टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुचने वाली है और टू विल्हर ओर थ्री विल्हर वाहन को चला सकते है और भारी वाहनों का रूट डाइवर्ट कर दिया है जो महानगर बसे है जो रामनगर या हल्द्वानी तक जाती है उनके मालिकों को भी अवगत करा दिया गया है ओर सिर्फ हल्के वाहनो की आवाजाही जारी है ओर एन एच आई कि टेक्निकल टीम द्वारा मोके पर पहुँचकर जिस प्रकार अनुमति दी जाएगी उसी तरह वाहनों का परिचालन किया जाएगा।

वंही मोके पर पहुँचे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि दीपक बिल्डर के अनुरक्षण में है ओर आज दीपक बिल्डर के प्रोजेक्ट मैनेजर ओर डिजाइन इंजीनियर आ रहे है ओर ये जो एक्सपेंशन ज्वाइंट है उसके पास में लगभग 1 मीटर में मलबा गिरा है भारी वाहन आने के कारण जिसका उनके द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और उसके बाद रिपेयर किया जाएगा ओर कंक्रीट रिप्लेस कर उसे ठेकेदार द्वारा इसे फिरसे रिपेयर कराया जाएगा ओर विभाग द्वारा कार्यदाई संस्था के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

वंही इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया ने कहा की इस मामले पर एन एच आई से रिपोर्ट मांगी गई है और उपजिलाधिकारी काशीपुर को आदेशित किया गया है कि त्रिस्तरीय कमेटी बनाकर जांच की जाए ओर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी

 

 

Share