April 24, 2025

उत्तराखंड उत्तरकाशी में वायुसेना ने  किया अभ्यास शुरू, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी के ऊपर गरजे विमान,,,

उत्तराखंड उत्तरकाशी में वायुसेना ने  किया अभ्यास शुरू, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी के ऊपर गरजे विमान,,,

देहरादून: उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी में आज वायु सेना के विमान अभ्यास करते देखे गए। वायु सेना के ए एन 32 विमान उड़ान भरते हुए यंहा पहुँच और यंहा से उड़ान भरते नजर आए।

इसके अलावा सेना के मालवाहक विमान भी यंहा पहुँचे जिसकी आप तस्वीरें देख सकते है किस तरह आज सुबह से वायु सेना के विमान चिन्यालीसौड़ में पहुँचे और हरकत करते दिखे।चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस कारण वायुसेना यहां समय-समय पर अपने हेलीकॉप्टर और मल्टीपर्पज विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास करती रहती है।

Share