उत्तराखंड उत्तरकाशी में वायुसेना ने किया अभ्यास शुरू, चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी के ऊपर गरजे विमान,,,
देहरादून: उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी में आज वायु सेना के विमान अभ्यास करते देखे गए। वायु सेना के ए एन 32 विमान उड़ान भरते हुए यंहा पहुँच और यंहा से उड़ान भरते नजर आए।
इसके अलावा सेना के मालवाहक विमान भी यंहा पहुँचे जिसकी आप तस्वीरें देख सकते है किस तरह आज सुबह से वायु सेना के विमान चिन्यालीसौड़ में पहुँचे और हरकत करते दिखे।चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इस कारण वायुसेना यहां समय-समय पर अपने हेलीकॉप्टर और मल्टीपर्पज विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ का अभ्यास करती रहती है।


More Stories
उत्तराखंड “मैकेंजी ग्लोबल की अध्ययन रिपोर्ट” से हुआ बड़ा खुलासा, 2032 तक प्रदेश मे दोगुनी हो जाएगी बिजली की डिमांड,,,,,,
उत्तराखंड ऋषिकेश में भारत का पहला कांच का पुल हो रहा है तैयार, आइये जानते है क्या है इसकी विशेषता,,,,,,
उत्तराखंड ऋषिकेश में भारत का पहला कांच का पुल हो रहा है तैयार, आइये जानते है क्या है इसकी विशेषता,,,,,,