उत्तराखंड श्री बदरीनाथ धाम हेतु डिम्मर गांव पहुंची गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा, यहा पांच दिन कलश की विधिवत् पूजा अर्चना,,,,
देहरादून: भगवान बदरीविशाल के अभिषेक के लिए पिरोया गया तिलों का तेल का गाड़ू घड़ा शुक्रवार को देर शाम डिम्मर गांव पहुंचा। ग्रामीणों ने गांव के चौंरी चौक में यात्रा का स्वागत किया और पुष्प वर्षा के साथ तेल कलश की पूजा की। इसके बाद तेल कलश को श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में विराजमान कराया गया। अब पांच दिनों तक तेल कलश की मंदिर में विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी।
शुक्रवार शाम को गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा गौचर पहुंची। यहां लोगों ने तेल कलश के दर्शन किए। इसके बाद चटवापीपल, कर्णप्रयाग होते हुए यात्रा देर शाम डिम्मर गांव पहुंची। डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के आशुतोष डिमरी ने बताया कि 30 अप्रैल को श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर से तेल कलश बाहर लाया जाएगा।
इसके बाद सिमली होते हुए बदरीनाथ के लिए तेल कलश यात्रा रवाना होगी। इस दौरान सचिव भगवती प्रसाद डिमरी, शैलेंद्र डिमरी, हरीश डिमरी, नरेश चंद्र, कमलेश डिमरी, मुकेश डिमरी, हेमचंद्र डिमरी आदि मौजूद थे।

More Stories
उत्तराखंड मे आज रजत जयंती के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 8260 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ,,,,
उत्तराखंड के तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ जी की शीतकालीन डोली मक्कूमठ में विराजमान, अब यही होगी बाबा की शीतकालीन आरती पूजा,,,,
उत्तराखंड राजधानी देहरादून में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, सुबह 6 से शाम 4 बजे यहां रहेगी रूट डायवर्ट,,,,,