उत्तराखंड नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया, वकीलों ने किया पैरवी से इनकार, SSP ने की अपील,,,,,
नैनीताल: 12 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपी 76 वर्षीय ठेकेदार उस्मान को गुरुवार को पुलिस ने हल्द्वानी बेस अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। इस दौरान वकीलों और पुलिस के बीच नौकझोंक की स्थिति भी देखी गई। वकीलों ने आरोपी की पैरवी करने से साफ इनकार कर दिया।
कोर्ट परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी सहित विभिन्न थानों की पुलिस मौजूद रही। भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। बुधवार रात इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था, जिसमें कुछ दुकानों में तोड़फोड़ हुई।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और अतिरिक्त बल तैनात किया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज है, और जांच जारी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। फालतू की कमेंट बाजी से बचें।
More Stories
उत्तराखंड संगठन चुनाव में निर्विरोध चुने गए महेंद्र भट्ट , भट्ट फिर से बने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष,,,
उत्तराखंड में यहां यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें: कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच दो जगह पर ध्वस्त हुआ हाईवे, यातायात पूरी तरह ठप……
उत्तराखंड धामी सरकार का बड़ा फैसला कांवड़ मार्ग में स्थित खाद्य दुकानो पर मालिक का नाम, लाइसेंस और पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य नहीं तो होगी कार्रवाई,,,,