May 2, 2025

उत्तराखंड नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया, वकीलों ने किया पैरवी से इनकार, SSP ने की अपील,,,,,

उत्तराखंड नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी उस्मान को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया, वकीलों ने किया पैरवी से इनकार, SSP ने की अपील,,,,,

नैनीताल: 12 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपी 76 वर्षीय ठेकेदार उस्मान को गुरुवार को पुलिस ने हल्द्वानी बेस अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद पॉक्सो कोर्ट में पेश किया। इस दौरान वकीलों और पुलिस के बीच नौकझोंक की स्थिति भी देखी गई। वकीलों ने आरोपी की पैरवी करने से साफ इनकार कर दिया।

कोर्ट परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी सहित विभिन्न थानों की पुलिस मौजूद रही। भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। बुधवार रात इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था, जिसमें कुछ दुकानों में तोड़फोड़ हुई।

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया और अतिरिक्त बल तैनात किया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज है, और जांच जारी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। फालतू की कमेंट बाजी से बचें।

Share