“मिशन सिंदूर” सुदर्शन चक्र S-400 एयर डिफेंस सिस्टम बना देश का रक्षक? पाकिस्तान के हर हमले को किया नाकाम,,,,,,

दिल्ली: भारत का S-400 बड़े-बड़े फाइटर जेट्स, क्रूज मिसाइलों, बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन्स को नष्ट करने की अद्भुत क्षमता रखता है। भारत के इस एयर डिफेन्स सिस्टम को भारतीय सेना ने सुदर्शन चक्र नाम दिया है। भारत सहित कई देशों ने इसकी ताकत को अपनी रक्षा प्रणाली का हिस्सा बनाया है।
भारत के सुदर्शन चक्र कहे जाने वाले S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत मल्टी-टारगेट एंगेजमेंट क्षमता है। एक साथ यह सिस्टम 36 टारगेट्स को निशाना बना सकता है। यानी एक बार में 36 मिसाइलों, ड्रोनों या विमानों को तबाह कर सकता है। इसकी एक और खासियत यह है कि यह सिस्टम एक बार में 80 लक्ष्यों को ट्रैक कर सकता है।
S-400 की मिसाइलों और ड्रोन्स को नष्ट करने की अद्भुत क्षमता
भारत का S-400 बड़े-बड़े फाइटर जेट्स, क्रूज मिसाइलों, बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन्स को नष्ट करने की अद्भुत क्षमता रखता है।
S-400 की यह है मुख्य विशेषताएं
यदि आप S-400 की ताकत को समझना चाहते हैं तो एक बार इसकी प्रमुख विशेषताओं पर नजर डालें –
1. इस सिस्टम में 4 प्रकार की मिसाइलों का उपयोग किया जाता है। जो अलग-अलग दूरी और टारगेट्स के लिए डिज़ाइन की गई हैं। ये हैं प्रकार 1. 40N6E
400 किमी रेंज, उच्च ऊंचाई वाले टारगेट्स जैसे AWACS और स्टील्थ विमानों के लिए।[
2. 48N6E3
250 किमी रेंज, फाइटर जेट्स और क्रूज मिसाइलों के लिए।
3. 9M96E2
120 किमी रेंज, तेजी से मूव करने वाले टारगेट्स जैसे फाइटर जेट्स के लिए।
4. 9M96E
40 किमी रेंज, कम दूरी के खतरों के लिए।
More Stories
केदारनाथ यात्रा पर बिना जांच के यात्रा पर नहीं जायेंगे घोड़े-खच्चर, डंडी-कंडी की संख्या बढ़ाई,,,,,,
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दष्टिगत लगाई अतिरिक्त सुरक्षा- राजीव स्वरूप( IG गढ़वाल )
उत्तराखंड भारत – पाकिस्तान जंग के चलते कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल, छुट्टी गए कर्मचारियों को भी वापस बुलाया,,,,