उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि एवं तीव्र वर्षा की दी चेतावनी,,,,,,

देहरादून: IMD देहरादून के द्वारा सतही हवा के साथ मध्यम गरज के साथ तूफान 03 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया जिसकी समय अवधि 25-05-2025, 5:00 am से 25-05-2025, 8:00 am तक है, अलर्ट में अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर में कुछ स्थानों पर सतही हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ मध्यम गरज के साथ बौछारें पड़ने/ ओलावृष्टि/ तीव्र वर्षा होने की संभावना है।

More Stories
उत्तराखंड प्रधानमंत्री की उपस्थिति में नैनी सैनी हवाई अड्डे, पिथौरागढ़ के अधिग्रहण हेतु हुए एमओयू पर हस्ताक्षर,,,,,
उत्तराखंड मे पहाड़ी बोली, पहाड़ी टोपी और पहाड़ी अंदाज़ मे दिखे प्रधानमंत्री, रजत जयंती कार्यक्रम मे बोले- पैली पहाडू कू चढ़ाई, विकास की बाट कैल रोक दी छै,,,,
उत्तराखंड रजत जयंती के अवसर पर अब आम जनता के लिए खुली विशेष विकास प्रदर्शनी,,,,