पिथौरागढ़: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी ने शासन से प्राप्त हुए निर्देशों के क्रम में जानकारी देते हुए कहा है कि जनपद स्तर के मतदेय स्थलों पर 05 जून पर्यावरण दिवस से लेकर हरेला पर्व तक पूरे जनपद में पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून, 2025 के अवसर पर पर्यावरण दिवस को मतदाता जागरूकता से जोड़ते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा 05 जून, 2025 पर्यावरण दिवस से जुलाई माह के अंत तक प्रत्येक पोलिंग बूथ, तहसील एवं जिला मुख्यालय में उक्त कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। माह जून, 2025 की निर्धारित थीम “बारिश की हर एक बूंद एवं प्रत्येक वोट अमूल्य है” (Every Drop of Rain & Every Vote Counts) के अनुसार बिन्दुवार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिनमें पौधारोपण हेतु क्षेत्रीय भौगोलिक परिस्थिति एवं जलवायु के पौधे चिन्हित कर पौधारोपण कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने फलदार पौधों को लगाने के निर्देश दिए है क्योंकि ज़्यादातर पोलिंग बूथ स्कूलों में स्थापित किए जाते है इसलिए जब फलदार पौधे बड़े वृक्ष बनेंगे तो उन वृक्षों की छांव एवं फल स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होंगे और विद्यार्थी इन फलों का स्वाद ले सकेंगे और इस पहल का सही मायनों में मकसद पूरा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण दिवस 05 जून से हरेला, जुलाई माह के अंत, तक होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी पौधारोपण अभियान से सम्बन्धित गतिविधियों को मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचन विभाग को सम्मिलित कर आयोजन किया जाना है। जनपद के समस्त अधिकारी अपने पास के पोलिंग बूथ, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र को बतौर कार्यक्रम स्थल के रूप में चयन करेंगे एवं ससमय इसकी जानकारी अपने अपने विभागीय अधिकारियों एवं जिलाधिकारी कार्यालय को साझा करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर 30 प्रतिशत नये मतदाता, 30 प्रतिशत बुजुर्ग एवं 30 प्रतिशत महिला और 10 प्रतिशत अन्य मतदाता पौधा रोपण में प्रतिभाग करें, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय। प्रभागीय वनाधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम स्थल पर समय पूर्व ही पौधे पहुंचाने की व्यवस्था की जाय साथ ही पौधारोपण हेतु गड्डा खुदाई हेतु यथा स्थान भूमि का चयन भी समय पूर्व सुनिश्चित किया जाय।
More Stories
उत्तराखंड में 40,384 करोड़ लागत से बनने वाली तीन नई रेलवे लाइनों को मिली मंजूरी- केंद्रीय रेल मंत्री(भारत)
उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रारंभ, 32580 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा आज फैसला,,,,,
उत्तराखंड, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा अधिकारी, 109 अधिकारियों में 22 महिला अधिकारी,,,,