उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित ने संभाला जिलाधिकारी हरिद्वार का कार्यभार, अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत,,,,,,
हरिद्वार: उत्तराखंड शासन द्वारा टिहरी गढ़वाल से स्थानांतरित किए गए आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित ने 4 जून को हरिद्वार के जिलाधिकारी का कार्यभार ग्रहण कर लिया। ट्रेज़री कार्यालय में पारंपरिक रूप से उन्हें चार्ज सौंपा गया। जनपदीय अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
मयूर दीक्षित पूर्व में टिहरी के जिलाधिकारी, पुनर्वास निदेशक और जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे हैं। हरिद्वार में पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था, पारदर्शिता और जनहित में त्वरित निर्णय होगी। उन्होंने तीर्थनगरी की चुनौतियों जैसे ट्रैफिक और जनसंख्या दबाव से निपटने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने की बात कही।
जनसुनवाई को प्रभावी बनाकर, सभी विभागों के समन्वय से प्रशासनिक कार्यों में तेजी लाने पर उनका जोर रहेगा। हरिद्वार को स्वच्छ और सुनियोजित शहर बनाने के लिए वे नगर निकायों और पुलिस के साथ मिलकर काम करेंगे।
More Stories
उत्तराखंड में 40,384 करोड़ लागत से बनने वाली तीन नई रेलवे लाइनों को मिली मंजूरी- केंद्रीय रेल मंत्री(भारत)
उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रारंभ, 32580 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा आज फैसला,,,,,
उत्तराखंड, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा अधिकारी, 109 अधिकारियों में 22 महिला अधिकारी,,,,