पिथौरागढ़: विगत देर सायं विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2025 के अवसर पर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा ऐतिहासिक मोस्टमानू मंदिर परिसर चंडाक में पूजा अर्चना कर पौधारोपण करते हुए जनपद की खुशहाली हेतु कामना मोस्टा बाबा से की गयी।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा “एक पेड़ मां के नाम थीम” पर चंडाक परिसर में वन विभाग के तत्वाधान में आयोजित पौधारोपण अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए बांज का पौंधा रोपा गया व पर्यावरण संरक्षण किए जाने हेतु स्थानीय जनता को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर नवविवाहित दंपत्ति जोड़े,द्वारा भी पौधारोपण करते हुए, रोपे गए पौधों के संरक्षण किए जाने की शपथ ली गई।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा चंडाक परिसर में लेप्रसी मिशन चंडाक का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उक्त स्थल में इको टूरिज्म पार्क बनाए जाने, सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने, व्यू प्वाइंट बनाने के साथ ही साहसिक पर्यटन, नेचर ट्रेल आदि गतिविधियों को विकसित करने, पार्किंग निर्माण, सेफ्टी वाल, खड़ंजा निर्माण किए जाने की संभावनाओं को तलाशते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर वैभव काण्डपाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी राज कुमार,अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग पंकज कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, मुख्य उद्यान अधिकारी अभिनव कुमार,तहसीलदार विजय गोस्वामी, आदि उपस्थित थे।
More Stories
“उत्तराखंड मौसम अलर्ट” विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में दी भारी बारिश की चेतावनी, अभी 24 सितंबर तक डरायेगा मौसम,,,,
उत्तराखंड मे नदी- नालों किनारे पनप गई कई मलिन बस्तियां,जल प्रलय की मुख्य वजह बना यह अतिक्रमण,,,
उत्तराखंड हरिद्वार के ज्वालापुर में श्रीरामलीला समिति रजि. के 119वे वार्षिकोत्सव मे ताड़का वध लीला मंचन ने दशकों में बांधा समां,,,,