उत्तराखंड राष्ट्रीय राजमार्ग सुधार हेतु 720 करोड़ स्वीकृत, प्रदेश में और अधिक सुरक्षित और सुगम होगा आवागमन- पुष्कर सिंह धामी (मुख्यमंत्री) उत्तराखंड
देहरादून: केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग-सात के अंतर्गत देहरादून-लालटप्पर-नेपाली फार्म खंड और राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के नेपाली फार्म-मोतीचूर खंड (कुल लंबाई 36.82 किमी) के सुधार कार्य के लिए 720.67 करोड़ की लागत से परियोजना को स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच तेज़ और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करेगी, बल्कि चारधाम यात्रा मार्ग को भी अधिक सुगम बनाएगी।
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय यातायात को मुख्य मार्ग के ट्रैफिक से अलग कर सड़क सुरक्षा में व्यापक सुधार करना है। इसके अंतर्गत अतिरिक्त सर्विस रोड का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी और यातायात का दबाव कम होगा।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में बुनियादी ढांचे का तेज विकास हो रहा है और यह परियोजना राज्य के विकास की दिशा में एक और मजबूत कदम है।
More Stories
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने किया लोअर PCS प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1771 अभ्यर्थियों ने लहराया परचम, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट,,,,
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने जिलाधिकारी और एसपी को दिए सख्त निर्देश, हरिद्वार स्थित 48 स्टोन क्रशरों के बिजली-पानी के कनेक्शन काटकर बंद करने के आदेश,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बृहस्पतिवार दिनांक 31/07/2025