उत्तराखंड हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर राज्य में बनेगी सख्त एसओपी, निर्देश जारी – पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड
देहरादून: राज्य में हाल में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर संचालन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हेली सेवाओं के संचालन के लिए सख्त एसओपी (Standard Operating Procedure) तैयार की जाए, जिसमें हेलीकॉप्टर की तकनीकी स्थिति की पूर्ण जांच और उड़ान से पूर्व मौसम की सटीक जानकारी लेना अनिवार्य किया जाए।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि तकनीकी विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया जाए, जो हेली संचालन की सभी तकनीकी व सुरक्षा पहलुओं की गहन समीक्षा कर एसओपी तैयार करेगी। यह समिति यह सुनिश्चित करेगी कि हेली सेवाओं का संचालन पूरी तरह से सुरक्षित, पारदर्शी और निर्धारित मानकों के अनुसार हो।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि राज्य में पूर्व में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति पूर्व में हुई हेली दुर्घटनाओं के साथ ही आज के हेली क्रेश की भी हर पहलू की गहनता से जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी। यह समिति प्रत्येक घटना के कारणों की गहराई से जांच करेगी और दोषी व्यक्तियों या संस्थाओं की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की संस्तुति करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हेली सेवाओं का महत्व तीर्थाटन, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं के लिए अत्यधिक है, इसलिए इनमें सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की फिर हुई शुरूआत, DGCA ने कड़े सुरक्षा नियमो के साथ दी मंज़ूरी,,,,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला पंचायत सभागार रुद्रप्रयाग में बैठक कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों व्यवस्थाओं पर की विस्तृत समीक्षा बैठक,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में सरेआम फायरिंग करने वाले पिल्ला गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा,गैंग का किया पर्दाफाश,,,,,