उत्तराखंड अलकनंदा के बढ़ते जलस्तर से डूबीं भगवान शंकर की प्रतिमा, सरकार ने जानें यात्रा को लेकर जारी किया नया अपडेट,,,,,
देहरादून: उत्तराखंड में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से सात जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रुद्रप्रयाग जिले में अलकनंदा के बढ़ते जलस्तर ने चिंता बढ़ाई हुई है।
रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी के बढ़ते जलस्तर ने चिंता बढ़ाई हुई। यहां स्थित छोटे मंदिर और भगवान शिव की प्रतिमा डूब गई है। बढ़ते जलस्तर को देख श्रद्धालुओं को चिंता सताने लगी है। सोमवार सुबह से केदारनाथ पैदल यात्रा शुरू हुई। पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों की मौजूदगी में अपराह्न 3 बजे तक कुल 7936 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के लिए प्रस्थान किया, जिसमें देर शाम तक ज्यादातर धाम पहुंच चुके थे। वहीं, बाबा केदार के दर्शन कर 8400 श्रद्धालु सकुशल सोनप्रयाग पहुंचे।
मौसम के पूर्वानुमान के चलते शासन स्तर से सोमवार को चारधाम यात्रा को बंद करने का निर्णय लिया गया था। वहीं, सोमवार को सुबह 8 बजे गढ़वाल कमिश्नर ने यात्रा बंद के आदेश को निरस्त करते हुए संबंधित जिलाधिकारियों को मौसम के हिसाब से यात्रा संचालन के निर्देश दिये।
प्रदेश में यहां रुक-रुककर हो रही बारिश
इसके बाद सुबह 9 बजे से जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देश पर सोनप्रयाग से यात्रियों को केदारनाथ भेजना शुरू किया गया। यहां, गौरीकुंड हाईवे पर शटल पार्किंग और मुनकटिया के समीप भूस्खलन जोन के सक्रिय होने के चलते यात्रियों को पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच रास्ता पार कराया गया।
सोनप्रयाग में तैनात चौकी प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि पूरे दिनभर में कुल 7936 श्रद्धालुओं ने धाम के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आये दिन रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण हाईवे और पैदल मार्ग कई जगहों पर अति संवेदनशील हो गया है।
देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी से भारी बारिश के साथ तेज गर्जन होने की चेतावनी है। अन्य जिलों में तेज दौर की बारिश और बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो छह जुलाई तक प्रदेश भर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बृहस्पतिवार दिनांक 03/07/2025
उत्तराखंड दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरा ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तीन यात्रियों दर्दनाक मौत कई घायल,,,,
उत्तराखंड जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत ने डीडीहाट एवं कनालीछीना ब्लॉकों के नामांकन केंद्रों का किया निरीक्षण,,,,,