उत्तराखंड डीजीपी दीपम सेठ ने हर की पैड़ी पर मां गंगा जी की पूजा-अर्चना कर सकुशल कावड़ मेले की सम्पन्नता के लिए लिया मां गंगा का आशीर्वाद,,,,,
हरिद्वार- कांवड़ मेले की तैयारियों को परखने हरिद्वार पहुंचे डीजीपी दीपम सेठ ने हर की पैड़ी पर मां गंगा जी का पूजन कर सकुशल मेला सम्पन्न कराए जाने के लिए मां गंगा का आशीर्वाद लिया। हर की पैड़ी पहुँचने पर डीजीपी दीपम सेठ का गंगा सभा के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। गंगा पूजन के बाद डीजीपी ने हर की पैड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और मातहतों को निर्देश दिए कि कावड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों से पुलिसकर्मी शालीनता से पेश आएं।
हरिद्वार डीजीपी उत्तराखंड ने लिया मां गंगा का आशीर्वाद
मातहत पुलिस ऑफिसर्स संग हर की पैड़ी हरिद्वार पहुंचकर की मां गंगा की पूजा अर्चना
गंगा पूजन के दौरान आईजी लॉ एंड ऑर्डर निलेश आनंद भरणे सहित अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद
निरीक्षण के बाद डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि कावड़ मेले को सकुशल और निर्विघ्न सम्पन्न कराना ही पुलिस का एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। मेले के दौरान उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश भी डीजीपी ने दिए।इस दौरान उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित अन्य अधिकारी गण भी मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड निर्वाचन आयोग को लगा बड़ा झटका, शक्ति सिंह बर्त्वाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने किया बडा फैसला,,,,,
उत्तराखंड पाखरो रेंज घोटाले में किशन चंद की पत्नी और बेटों एवं अन्य के नाम पर खरीदी संपत्तियां हुई कुर्क,,,,
उत्तराखंड भूस्खलन से आला गांव के पास आठ मीटर सड़क क्षतिग्रस्त लगभग 1500 लोग हुए प्रभावित,,,,