उत्तराखंड आवश्यक सूचना, मोरी प्रोजेक्ट पर बैराज के ट्रैश रैक में अत्यधिक मलबा की होगी सफाई,13.07.25 को टॉन्स नदी के आसपास के लोग बरते सावधानी,,,
देहरादून: मोरी बैराज के ट्रैश रैक में अत्यधिक मात्रा में मलबा (debris) एकत्र हो जाने के कारण जल प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है तथा हेड लॉस में वृद्धि देखी जा रही है। इस स्थिति के समाधान हेतु कल दिनांक 13.07.25 को ट्रैश रैक की सफाई की जाएगी।
यह कार्य प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित है।
सफाई प्रक्रिया के दौरान बैराज के गेट खोलकर जल स्तर को नीचे किया जाएगा, और इस दौरान लगभग 250 क्यूमेक्स पानी Tons River (टॉन्स नदी) में छोड़ा जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप नदी के निचले हिस्से में जल प्रवाह तेज हो सकता है तथा जल स्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है।
सभी संबंधित व्यक्तियों से अनुरोध है कि कृपया इस अवधि में सावधानी बरतें और टॉन्स नदी से उचित दूरी बनाए रखें। – कुलदीप लखेड़ा (बैराज इंचार्ज), नैटवार मोरी एचपीएस (SJVN)
More Stories
उत्तराखंड, छोटे भाई नहीं मेरे लिए बेटे की तरह है धन सिंह – हरक सिंह रावत
उत्तराखंड विधायक नें कहा खनन से हो गए बड़े-बड़े गड्ढे, खनन अधिकारी ने तस्वीरों के साथ रखा अपना पक्ष,,,
उत्तराखंड चमोली में “भूस्खलन से मलारी रोड बाधित, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, 90 लोगों को सकुशल कराया रास्ता पार,,,,,,