उत्तराखंड बागेश्वर में लच्छू भाई की जीत बनी सबसे खास, आईए जानते हैं क्यों?
देहरादून: बागेश्वर जिले के लच्छू भाई ने आज ये साबित कर दिया कि न कद मायने रखता है, न उम्र, और न ही कोई और बाधा! अगर आपके अंदर जुनून और कुछ कर गुजरने की चाहत हो, तो मंजिल खुद आपके पास चलकर आती है।
उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना आज संपन्न हुई, और इस चुनाव में बागेश्वर जिले के क्षेत्र पंचायत गढ़खेत, गरुड़ से लच्छू भाई ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) के पद पर शानदार जीत हासिल की है। उनकी इस जीत ने न केवल उनके समर्थकों, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक नई उम्मीद जगाई है।
अपने प्रतिद्वंदियों को 300 वोटो से हराने पर लच्छू भाई ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिलेगी। लेकिन मेरे गांव वालों ने मुझ पर भरोसा किया, और मैंने ठान लिया था कि उनके लिए कुछ करूंगा। मेरे लिए ये जीत मेरे लोगों की जीत है।
लच्छू भाई की ये जीत एक मिसाल है कि अगर इरादे पक्के हों, तो कोई भी सपना असंभव नहीं। बागेश्वर जिले के इस नन्हे से योद्धा ने अपनी मेहनत और जनता के विश्वास से इतिहास रच दिया।
More Stories
उत्तराखंड में बीजेपी को जिला पंचायत सदस्य सीटों पर 216 सीटों पर मिली जीत, धामी के नेतृत्व में BJP ने लहराया परचम,,,,
उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्रों की विभिन्न जन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी विधायकगणों से निरंतर करें संवाद – पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही जारी, ज्वालापुर पुलिस ने 2 और बहरुपी बाबाओं को दबोचा,,,,,