उत्तराखंड बड़ी खबर, जिला पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण लिस्ट जारी, देहरादून हुई महिला सीट,,,,
देहरादून: जिला पंचायत को लेकर आरक्षण हुआ जारी देहरादून की सीट को महिला किया गया
आरक्षण की स्थिति (प्रथम चक्र)
1. अल्मोड़ा
महिला
2. बागेश्वर
महिला (अनुसूचित जाति)
3.
चम्पावत
अनारक्षित
4.
बमोली
अनारक्षित
5.
देहरादून
महिला
6.
नैनीताल
अनारक्षित
7.
पौडी गढ़वाल
महिला
a
पिथौरागढ़
अनुसूचित जाति
9.
रुद्रप्रयाग
महिला
10.
टिहरी गढ़वाल
महिला
2
11.
12.
ऊधमसिंह नगर
पिछडा वर्ग
उत्तरकाशी
अनारक्षित
4. उक्त अनंतिम प्रस्ताव के विरुद्ध किसी भी हितबद्ध व्यक्ति द्वारा लिखित आपत्ति कार्यालय-सचिव, पंचायतीराज विभाग, उत्तराखण्ड शासन (कक्ष संख्या-19, सोबन सिंह जीना भवन, सचिवालय परिसर, 04-सुभाष मार्ग, देहरादून) में प्रस्तुत की जा सकती है। आपत्तियों के निस्तारण हेतु यह आवश्यक नहीं होगा कि आपत्तिकर्ता को मौखिक सुनवाई का अवसर, जब तक आवश्यक न हो. प्रदान किया जाए। आपत्तियों के सम्यक् निस्तारण हेतु निम्नवत् समय-सारणी नियत् की जाती है-
क्र.सं.
कार्यक्रम
दिनांक
अभ्युक्ति
1. आरक्षण के अनंतिम प्रस्ताव का प्रकाशन
दिनांक 01.08.2025
2. आपत्तियां प्राप्त करना
दिनांक 02.08.2025 से दिनांक 04.08.2025
प्रातः 09:30 बजे से सायं 06:00 बजे तक (रविवार अवकाश)
3. आपत्तियों का निस्तारण
दिनांक 05.08.2025
4. आरक्षण का अंतिम प्रकाशन
दिनांक 06.08.2025
5. उक्त अनतिम आरक्षण प्रस्ताव के विरूद्ध आपत्तियां प्राप्त करने की निर्धारित तिथि/समय के पश्चात प्रस्तुत किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा
More Stories
उत्तराखंड में बीजेपी को जिला पंचायत सदस्य सीटों पर 216 सीटों पर मिली जीत, धामी के नेतृत्व में BJP ने लहराया परचम,,,,
उत्तराखंड विधानसभा क्षेत्रों की विभिन्न जन समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी विधायकगणों से निरंतर करें संवाद – पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड “ऑपरेशन कालनेमी” के तहत हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही जारी, ज्वालापुर पुलिस ने 2 और बहरुपी बाबाओं को दबोचा,,,,,