उत्तराखंड भारी बारिश से हनुमान चटृी के पास पुल के नीचे सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त,भारी वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक,,,,,

जोशीमठ: पुल की सुरक्षा दीवार ढहने से नौ टन से ऊपर के भारी वाहनो को इस पुल से आवाजाही करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
भारी बारिश के बाद बदरीनाथ हाईवे पर हनुमान चटृी के पास बने पुल के नीचे सुरक्षा दीवार बह गई। जिसके चलते भारी वाहनो को खतरा देखते हुये नौ टन से ऊपर भार वाले वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।
जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ट ने बताया कि नौ टन से ऊपर के भारी वाहनो को इस पुल से आवाजाही करने की अनुमति नहीं दी जा रही है, केवल हल्के वाहनों की आवाजाही पुल से हो रही है। उन्होने बताया कि सर्वे करने के बाद सोमवार से सुरक्षा दीवार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

More Stories
उत्तराखंड, बढ़ती रिश्वतखोरी पर चिंता, जनता से अपील “घूस मांगने वालों की नीडरता से करें शिकायत” भ्रष्टाचार निरोधक शाखा देहरादून ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर- ABPINDIANEWS SPACIAL
उत्तराखंड एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय सचिन कुमार ने की मुख्यमंत्री से भेंट, मुख्यमंत्री बोले, “सचिन उत्तराखंड की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत”
उत्तराखंड मे कांग्रेस ने पार्टी विस्तार करते हुए की नई नियुक्तियाँ, 27 जिला अध्यक्षों की सूची जारी, प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगी की नई पहचान,,,,,