उत्तराखंड राजधानी देहरादून के IT पार्क से आई बरसात की खौफनाक तस्वीरें, IT पार्क रोड पर निकलते ही एक महिला बही,,,
देहरादून: राजधानी के IT पार्क की इतनी खौफनाक तस्वीरें नहीं देखी होगी। IT पार्क से निकलें वाले नाले मे एक महिला बह गई अगर लोग ना बचाने आते तो अनर्थ हो जाता।
दूसरा तस्वीर IT पार्क के अंदर का हैं जहाँ कार बहती दिखाई दी। उत्तराखंड आपातकालीन परिचालन केंद्र की बिल्डिंग भी यहीं हैं।
ऐसी स्थिति मे साफ हैं की जिस IT पार्क क़ो IT कम्पनियो का हब बनना चाहिए था उस IT पार्क मे ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं।
More Stories
उत्तराखंड हरक सिंह रावत के खनन वाले बयान से आया प्रदेश की राजनीती में भूचाल,रावत ने कहा यदि ED निरपेक्ष जांच करें तो BJP नेताओं को होगी 100% जेल,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार कार में मिले 12 फुट लंबें अजगर देखकर कार मलिक के उड़े होश, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू,,,
उत्तराखंड राजधानी गैरसैंण में आज सुबह घूमने निकलें मुख्यमंत्री ने स्थानीय चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियों के साथ की लोगों से वार्ता,,,,,