August 21, 2025

“देश-दुनिया” यमुना सहित इन चार एक्सप्रेस-वे पर नहीं होगा लागू तीन हजार रुपये का वार्षिक पास, जानते हैं क्‍या है इसकी वजह,,,,,

“देश-दुनिया” यमुना सहित इन चार एक्सप्रेस-वे पर नहीं होगा लागू तीन हजार रुपये का वार्षिक पास, जानते हैं क्‍या है इसकी वजह,,,,,

देहरादून: आगरा में एनएचएआई ने नया नियम लागू किया है जिसके तहत 3000 रुपये में वार्षिक पास मिलेगा। इस पास से वाहन चालक एक साल में 200 ट्रिप फ्री कर सकेंगे। यह सुविधा यमुना एक्सप्रेसवे पर लागू नहीं होगी लेकिन आगरा के कई हाईवे पर मिलेगी। राजमार्ग यात्रा ऐप या एनएचएआई की वेबसाइट से पास खरीदा जा सकता है। इससे वाहन चालकों के समय और रुपये दोनों की बचत होगी।

यमुना एक्सप्रेस, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस और बुंदेलखंड एक्सप्रेस से सफर करने वाले कार, जीप चालकों को तीन हजार रुपये वार्षिक पास की सुविधा का फायदा नहीं मिलेगा। इन एक्सप्रेस-वे में पूर्व की तरह ही निर्धारित टोल टैक्स की वसूली की जाएगी। इसका फायदा सिर्फ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) संचालित हाईवे पर ही लागू होगा।

पास की सुविधा गुरुवार रात 12 बजे से शुरू हो गई। एप और वेबसाइट के माध्यम से बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने बुकिंग कराई। एक साल में 200 ट्रिप फ्री होंगी। अलग से कोई भी फास्टैग नहीं खरीदना होगा। आगरा में यह सुविधा उत्तरी बाइपास और न्यू दक्षिणी बाइपास में भी मिलेगी। उत्तरी बाइपास पर जल्द ही वाहनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। वहीं, इनर रिंग रोड के टोल प्लाजा पर वार्षिक पास की सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जीप, कार सहित गैर व्यावसायिक वाहनों के लिए वार्षिक पास की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा गुरुवार रात 12 बजे से लागू हो गई। इसका मकसद है कि 60 किमी के अंतराल में हाईवे पर टोल प्लाजा है। फास्टैग से टोल टैक्स वसूला जाता है। कई बार वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग जाती है। इसे देखते हुए एनएचएआइ ने तीन हजार रुपये में 200 ट्रिप का प्रस्ताव दिया था।

एक प्रीपेड प्लान की तरह होगा जो एक साल तक मान्य होगा। इसके बाद फिर से इसे रिचार्ज करवाना होगा। एनएचएआइ के सभी हाईवे और एक्सप्रेसवे में यह लागू होगा। एनएचएआइ के एक अधिकारी ने बताया, यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में वार्षिक पास की सुविधा नहीं मिलेगी। पूर्व की तरह जो भी टोल दर है। उसी हिसाब से टोल टैक्स की वसूली की जाएगी।

गुरुवार रात 12 बजे से पूर्व बड़ी संख्या में वाहन चालकों ने एप और वेबसाइट में तीन हजार रुपये वार्षिक पास की बुकिंग कराई। एक साल में 200 ट्रिप फ्री होंगी। अधिक ट्रिप होने से पहले ही तीन हजार रुपये का रिचार्ज कराना होगा। नई सुविधा से वाहन चालकों के रुपये और समय दोनों की बचत होगी।

ऐसे ले सकते हैं आप वार्षिक पास
यह सुविधा मौजूदा फास्टैग के साथ ही मिलेगी। वाहन चालकों को अपने मोबाइल पर राजमार्ग यात्रा एप डाउनलोड करना होगा या फिर एनएचएआइ अथवा मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होगा। सक्रिय फास्टैग आइडी या फिर अपने वाहन के नंबर से लागिन करना होगा। एक साथ तीन हजार रुपये का भुगतान यूपीआइ, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से भुगतान करना होगा। भुगतान होते ही फास्टैग पर वार्षिक पास की सुविधा लागू हो जाएगी। मोबाइल पर एसएमएस भी आएगा।

आगरा में इन हाईवे पर होगा लागू
नई दिल्ली-आगरा हाईवे, आगरा-इटावा हाईवे, आगरा-जयपुर हाईवे, आगरा-ग्वालियर हाईवे, आगरा-हाथरस रोड, न्यू दक्षिणी बाइपास, उत्तरी बाइपास।

You may have missed

Share