उत्तराखंड जंगलचट्टी के पास हाईवे का 130 मीटर हिस्सा धंसने से धाम सहित तीन गांवों का कटा संपर्क,,,,,,
उत्तरकाशी: जंगलचट्टी के पास यमुनोत्री हाईवे का करीब 130 मीटर हिस्सा धंस गया है। इससे यमुनोत्री धाम सहित बनास, खरसाली, नारायाणपुरी, जनाकीचट्टी, फूलचट्टी का तहसील परिसर से संपर्क कट गया है।
उत्तरकाशी जनपद में लगातार हो रही बारिश से यमुनोत्री हाईवे का करीब 130 मीटर हिस्सा जंगलचट्टी के पास धंस गया है जिससे धाम सहित तीन गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क कट गया है। वहीं हाईवे बंद होने से दोनों और वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। एनएच के मजदूर हाईवे खोलने में जुटा है।
सोमवार सुबह जंगलचट्टी के पास यमुनोत्री हाईवे का करीब 130 मीटर हिस्सा धंस गया है। इससे यमुनोत्री धाम सहित बनास, खरसाली, नारायाणपुरी, जनाकीचट्टी, फूलचट्टी का तहसील परिसर से संपर्क कट गया है। जंगलचट्टी के पास पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है।
लोगों ने एनएच से जल्द ही यमुनोत्री हाईवे खोलने की मांग की। वहीं एनएच के ईई मनोज रावत ने कहा कि बारिश से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं। इससे मशीन ऑपरेटरों को हाईवे खोलने में दिक्कत हो रही है। मौका देखकर हाईवे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड हरक सिंह रावत के खनन वाले बयान से आया प्रदेश की राजनीती में भूचाल,रावत ने कहा यदि ED निरपेक्ष जांच करें तो BJP नेताओं को होगी 100% जेल,,,,,
उत्तराखंड हरिद्वार कार में मिले 12 फुट लंबें अजगर देखकर कार मलिक के उड़े होश, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू,,,
उत्तराखंड राजधानी गैरसैंण में आज सुबह घूमने निकलें मुख्यमंत्री ने स्थानीय चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियों के साथ की लोगों से वार्ता,,,,,