November 12, 2025

उत्तराखंड विधानसभा सत्र में कार्यमंत्रणा बैठक में दो दिन का एजेंडा तय, अनपूरक बजट समेत कई विधेयक किए जाएंगे पेश,,,,,

उत्तराखंड विधानसभा सत्र में कार्यमंत्रणा बैठक में दो दिन का एजेंडा तय, अनपूरक बजट समेत कई विधेयक किए जाएंगे पेश,,,,,

देहरादून: भराड़ीसैंण विधानसभा के सभागार में हुई कार्यमंत्रणा की बैठक में सदन को संचालित करने के लिए एजेंडे पर चर्चा की गई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सदन संचालित करने के लिए दो दिन का एजेंडा तय किया गया। इसमें विधायी कार्याें के साथ प्रदेश सरकार सदन में अनपूरक बजट समेत विधेयक सदन पटल पर रखेगी।

भराड़ीसैंण विधानसभा के सभागार में हुई कार्यमंत्रणा की बैठक में सदन को संचालित करने के लिए एजेंडे पर चर्चा की गई है। बैठक में दो दिन के लिए एजेंडा तय किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से विधेयक, प्रतिवेदन सदन में पेश करेगी।

इसके अलावा पूर्व विधायक मुन्नी देवी के निधन पर शोक प्रस्ताव लाया जाएगा। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने पक्ष व विपक्ष से सदन को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग करने की अपील की है। 20 अगस्त को दोबारा से कार्य मंत्रणा की बैठक होगी, जिसमें आगे का एजेंडा तय किया जाएगा।

बैठक संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह, बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद, भाजपा विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ मौजूद रहे।

मानसून सत्र से पहले सीएम धामी ने ली विधानमंडल दल की बैठक
विधानसभा मानसून सत्र से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानमंडल दल की बैठक ली। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सोमवार को मुख्यमंत्री धामी समेत संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल, अन्य मंत्री, विधायक भराड़ीसैंण पहुंच गए। शाम को सीएम धामी की अध्यक्षता में विधानमंडल दल की बैठक हुई।

बैठक में सत्र के दौरान सामने आने वाले कई मुद्दों पर चर्चा की गई। सीएम धामी ने सभी विधायकों से अनुपूरक बजट प्रस्तुति के दौरान सदन में उपस्थित रहने की अपेक्षा की। बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम समेत संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

You may have missed

Share