उत्तराखंड हरिद्वार कार में मिले 12 फुट लंबें अजगर देखकर कार मलिक के उड़े होश, वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू,,,
हरिद्वार: हरिद्वार में एक कार में अजगर घुस कर बैठ गया। मामला बीएचईएल प्लांट का है। जहां भेल कर्मचारी की कार में एक विशालकाय अजगर जा घुसा। अजगर कार के इंजन के पास कुंडली जमा कर बैठ गया। जैसे ही कार के मालिक ने अजगर को देखा तो उसके होश उड़ गए।
देखते ही देखते वहां अन्य भेल कर्मियों की भीड़ जमा हो गई। कार में अजगर घुसने की सूचना वन विभाग को भी दी गई। हालांकि वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले भेल कर्मचारियों ने ही हिम्मत दिखाते हुए अजगर को गाड़ी से बाहर निकाला। करीब 12 फीट लंबे अजगर को कार के अंदर घुसा देखकर हर कोई दहशत में आ गया।
More Stories
उत्तराखंड हरक सिंह रावत के खनन वाले बयान से आया प्रदेश की राजनीती में भूचाल,रावत ने कहा यदि ED निरपेक्ष जांच करें तो BJP नेताओं को होगी 100% जेल,,,,,
उत्तराखंड राजधानी गैरसैंण में आज सुबह घूमने निकलें मुख्यमंत्री ने स्थानीय चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियों के साथ की लोगों से वार्ता,,,,,
उत्तराखंड राजधानी गैरसैंण में आज सुबह घूमने निकलें मुख्यमंत्री, स्थानीय चाय की दुकान पर चाय की चुस्कियों के साथ हुए लोगों से वार्ता,,,,,