उत्तराखंड हरक सिंह रावत के खनन वाले बयान से आया प्रदेश की राजनीती में भूचाल,रावत ने कहा यदि ED निरपेक्ष जांच करें तो BJP नेताओं को होगी 100% जेल,,,,,

देहरादून: उत्तराखंड की सियासत इन दिनों लगातार उथल-पुथल से गुजर रही है। नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में मचे बवाल का मुद्दा अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के बयान ने राजनीतिक हलकों में जबरदस्त हलचल पैदा कर दी है।
रावत ने खनन को लेकर बड़ा ‘राजनीतिक बम’ फोड़ते हुए कहा कि खनन से जुड़ी करोड़ों रुपये की एफडी बनी है। उनका दावा है कि यदि इस पूरे प्रकरण की ईडी द्वारा ईमानदारी से जांच हो गई तो पूरी भाजपा जेल के अंदर होगी।
पूर्व मंत्री का यह बयान सामने आते ही सियासी माहौल गरमा गया है। उन्होंने न केवल खनन प्रकरण में राज्य सरकार पर निशाना साधा बल्कि सीधे तौर पर धामी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए।
हरक सिंह रावत के मुताबिक, खनन से जुड़ा यह घोटाला इतना बड़ा है कि इसकी परतें खुलते ही कई दिग्गज नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्होंने साफ कहा कि “जांच हो जाए तो सच सबके सामने आ जाएगा।”
क्यों है यह बयान अहम?
पहले से ही भाजपा पर पंचायत चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप तेज थे।
अब खनन जैसे गंभीर मुद्दे पर आरोप लगने से पार्टी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
विपक्ष को भी सरकार पर हमला करने का नया मौका मिल गया है।

More Stories
उत्तराखंड महिला विश्व कप विजेता स्नेह राणा ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात, धामी ने कहा स्नेह राणा उत्तराखंड की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत,,,,
उत्तराखंड में आज मुख्यमंत्री ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए फीडबैक व्यवस्था सुदृढ़ करने के दिए निर्देश,,,,
देश दुनिया, हिंदी फिल्म सिनेमा के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने दुनिया को कहा अलविदा – ABPINDIANEWS SPACIAL