August 25, 2025

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से आई बड़ी खबर, हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा वर्ष 2026 क़ो लेकर विभाग ने जारी किया बड़ा अपडेट,,,,,

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से आई बड़ी खबर, हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा वर्ष 2026 क़ो लेकर विभाग ने जारी किया बड़ा अपडेट,,,,,

देहरादून: हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा वर्ष 2026 के संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरे जाने विषयक।

उपर्युक्त विषयक आपको अवगत कराना है कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा वर्ष 2026 के संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विद्यालयों के द्वारा भरे जाने हैं। इस क्रम में ऑनलाइन पोर्टल को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए प्रधानाचार्यों को अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करेंगें। पोर्टल दिनांक 22-08-2025 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 10-09-2025 की मध्य रात्रि तक खुला रहेगा।

प्रधानाचार्यों हेतु निर्देश
1- स्कूल/कालेज पंजीकरण – समस्त हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट (शासकीय/अशासकीय /मान्यता प्राप्त) परिषदीय परीक्षा वर्ष 2026 के परीक्षा आवेदन पत्र विद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक संलग्न आवश्यक दिशा निर्देशों के क्रम में ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरेंगें।

2-विद्यालयों की यूजर आई०डी० तथा पासवर्ड पूर्ववत अर्थात वही रहेंगे जो उनके द्वारा पंजीकरण के लिये प्रयोग की गई थी। साथ ही विद्यालय वर्ष 2025-26 में नये उच्चीकृत हुए हैं अथवा अग्रसाण केन्द्र बनाये गये हैं उन विद्यालय के नामों की सूची विद्यालय कोड एवं दूरभाष सहित परिषद् कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि ऐसे उच्चीकृत/नवीन विद्यालयों की यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड तैयार कर सम्बन्धित विद्यालयों को अवगत कराया जा सके।

उपरोक्त हेतु निम्न तथ्यों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी

1- ऑनलाइन पोर्टल Desktop/Laptop/Mobile पर खोला जा सकता है।

2-. ऑनलाइन अंकना करते हुए सर्वप्रथम विद्यालय विवरण संशोधन, इसके पश्चात शिक्षकों के विवरण की अंकना तथा तत्पश्चात परीक्षार्थियों की संख्या अंकित की जायेगी। यह प्रक्रिया इसी क्रम में पूर्ण की जानी है, इसके पश्चात ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सम्पादित की जा सकेगी।

3-. किसी भी प्रकार की पृच्छा के लिए पोर्टल के मुख्य पेज में प्रदर्शित किये जा रहे Whatsapp No. पर केवल Message के माध्यम से सम्पर्क करें

ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन पत्र भरने हेतु लिंक, “उपयोगकर्ता मैनुअल और निर्देश गाइड” तथा निर्देश पत्र परिषद् की वैबसाइट www.ubse.uk.gov.in के Board Exam आइकन पर उपलब्ध है।

5-ऑनलाइन सम्बन्धी किसी भी प्रकार की पृच्छा हेतु उक्तवत् Whatsapp No. के अतिरिक्त निम्नवत् मोबाइल नम्बरों पर भी कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है-

1. श्री इन्दु प्रकाश नेगी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी 9411593131

2. श्री गंगा प्रसाद उनियाल, प्रशासनिक अधिकारी 8979898317

3. श्री शैलेन्द्र जोशी, शोध अधिकारी 7055513072

4. श्रीमती सुषमा गौरव, उप सचिव 7830502277

5. श्री बी०एम०एस० रावत, अपर सचिव 8755617431

आपको संस्थागत एवं व्यक्तिगत आवेदन प्रक्रिया हेतु संशोधित समय सारणी दी जा रही है।

संशोधित समय सारणी के अनुसार संलग्न निर्देशों में उल्लिखित समस्त प्रपत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं परिषद् कार्यालय में यथा समय प्रस्तुत करेंगे।

क्र०सं०

विवरण

समयावधि

उत्तरदायित्व

1-विद्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ होने की तिथि

25 अगस्त, 2025 (10:00 AM से)

संस्थाध्यक्ष

2- विद्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि

10 सितम्बर, 2025 (11:59 PM तक)

संस्थाध्यक्ष

3- विद्यालय द्वारा पूरित आवेदन की सूचना समस्त प्रपत्रों सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि

13 सितम्बर, 2025 तक

संस्थाध्यक्ष

4- पूरित आवेदनों की सूचना मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने की अन्तिम तिथि

16 सितम्बर, 2025 तक

5- खण्ड शिक्षा अधिकारी

पूरित आवेदनों की सूचना परिषद् कार्यालय में जमा करने की तिथि

19 सितम्बर, 2025 तक

मुख्य शिक्षा अधिकारी

संलग्न – ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

You may have missed

Share