उत्तराखंड आपदा एवं राहत कार्यों पर हुई समीक्षा, प्रदेश की सुरक्षा के दृष्टिगत किए अहम दिशा-निर्देश जारी- पुष्कर सिंह धामी
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनजर राज्य में विशेष सावधानी बरतनी आवश्यक है। सीएम ने आपदा प्रबंधन तंत्र को लगातार मुस्तैद रखने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों के हालात पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विशेषकर उत्तरकाशी के स्यानाचट्टी क्षेत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि मलवे के कारण नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। इस समस्या को हल करने के लिए मलवे को नदी के किनारे से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर डंप किया जाए, ताकि बारिश के दौरान यह नदी के प्रवाह में अवरोध पैदा न कर सके।
उन्होंने राहत और बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी विभागों को तत्परता और बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। विशेष रूप से, मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और सड़कों की मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी, और सड़क संपर्क बहाल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने घायल पशुओं के उपचार के लिए पशुपालन विभाग को भी सक्रिय करने की बात कही। साथ ही, नदी किनारे रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नदी के जल स्तर पर निगरानी रखने और खतरे के समय तत्काल सुरक्षित स्थानों पर लोगों को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
सीएम ने राज्य के बांधों पर तैनात अधिकारियों से भी यह सुनिश्चित करने को कहा कि बांध से पानी छोड़ने की पूर्व सूचना जिला प्रशासन को दी जाए, ताकि आपातकालीन स्थिति में समय रहते कदम उठाए जा सकें।
इस बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भाग लिया और राहत कार्यों की गति को तेज करने के लिए आवश्यक योजनाओं पर चर्चा की।
More Stories
उत्तराखंड भारी बारिश के रेड-ऑरेंज अलर्ट पर मुख्यमंत्री धामी की सख्त चेतावनी – “हर हाल में जनता की सुरक्षा हो सुनिश्चित” निर्देश जारी,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को की श्रद्धांजलि अर्पित बोले आन्दोलनकारियों के बलिदान हमेशा रहेगा याद,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को की श्रद्धांजलि अर्पित बोले आन्दोलनकारियों के बलिदान को हमेशा रहेगा याद,,,,