November 11, 2025

उत्तराखंड ऑपरेशन कालनेमि तहत 5500 लोगों का हुआ सत्यापन अभी और ज्यादा प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा अभियान,,,,

उत्तराखंड ऑपरेशन कालनेमि तहत 5500 लोगों का हुआ सत्यापन अभी और ज्यादा प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा अभियान,,,,

देहरादून: देहरादून में 922 लोगों का सत्यापन हुआ जिसमें से चार लोग गिरफ्तार हुए। बीएसएफ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शुरू हुआ ऑपरेशन कालनेमि अब और प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा। यह जानकारी आईजी कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने ऑपरेशन के तह अब तक की कार्रवाइयों को बताते हुए दी। अब तक इस ऑपरेशन के तहत सभी जिलों में 5500 से ज्यादा लोगों का सत्यापन किया गया है। इनमें 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि पकड़ में आए बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा गया।

भरणे रविवार को पटेलभवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कालनेमि ने समाज में सकारात्मक संदेश दिया है। बताया है कि पुलिस किसी भी ऐसे तत्व को बख्शने के पक्ष में नहीं है, जो देवभूमि की पवित्रता और जनता की आस्था के साथ छल करता है।

इसे लेकर शासन से भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें अब एक समिति का गठन भी मुख्यालय स्तर पर कर दिया गया है। यह समिति हर दिन की कार्रवाई पर नजर रखने के साथ-साथ शासन को भी प्रत्येक दिन की रिपोर्ट दे रही है। अब तक हरिद्वार में सबसे अधिक 2704 लोगों का सत्यापन किया गया है। इनमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इसके साथ ही देहरादून में 922 लोगों का सत्यापन हुआ जिसमें से चार लोग गिरफ्तार हुए। बीएसएफ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए बांग्लादेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजा गया। अब तक की कार्रवाई में कुल 1182 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

आईजी ने बताया कि टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर में भी लगातार कार्रवाई चल रही है। इसके लिए अब सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि वे इस अभियान को प्राथमिकता पर रखते हुए और प्रभावी ढंग से चलाएं।

Share