उत्तराखंड नेपाल वर्तमान हिंसा के बाद प्रदेश के नेपाल से सटे तीनों जिलों में अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने सहित सोशल मीडिया पर पैनी नज़र,,,
देहरादून: नेपाल हिंसा को देखते हुए इंटेलीजेंस सक्रिय है। इंटेलीजेंस के इनपुट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। नेपाल हिंसा को देखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। खासतौर पर नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर और चंपावत में अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है। यहां पर आने-जाने वाले रास्तों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के साथ लगातार समन्वय स्थापित किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय इन तीनों जिलों से लगातार अपडेट ले रहा है।
आईजी कानून व्यवस्था डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि नेपाल हिंसा को देखते हुए इंटेलीजेंस सक्रिय है। इंटेलीजेंस के इनपुट के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। पूरे प्रदेश में ही सतर्कता बरती जा रही है मगर सीमावर्ती जनपदों में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई है। स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। नेपाल हिंसा से संबंधित भड़काऊ और भ्रामक पोस्ट करने वाले को भी चिह्नित किया जा रहा है।
इसके लिए मुख्यालय और जिला स्तर की सोशल मीडिया निगरानी टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर में स्थानीय पुलिस को लगाकर सीमा सशस्त्र बल के संपर्क में रहने को कहा गया है।
वहां पर किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए सभी को सतर्क कर दिया गया है। बॉर्डर चौकियों पर भी पुलिस और जरूरत पड़ने पर सशस्त्र बल को तैनात करने को कहा गया है।
More Stories
उत्तराखंड को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में मिली शानदार उपलब्धि, राजधानी ने 2025 मे 37 वे नंबर से 19वें स्थान पर लगाई छलांग,,,
उत्तराखंड 11/ 12 सितंबर को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के बाद दून में बैठक करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,,,,
उत्तराखंड गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में पांच हजार से अधिक रिक्त सीटों पर छात्रों Only मिल सकेगा प्रवेश, CUET ने की राहत प्रदान,,,