September 15, 2025

उत्तराखंड हरियाणा एसटीएफ से मुठभेड़ के बाद फरार आरोपी ने खुद को मारी गोली, आरोपी की मौत, जांच में जुटी पुलिस टीम,,,,

उत्तराखंड हरियाणा एसटीएफ से मुठभेड़ के बाद फरार आरोपी ने खुद को मारी गोली, आरोपी की मौत, जांच में जुटी पुलिस टीम,,,,

देहरादून- हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ हरिद्वार में हुई मुठभेड़ के बाद फरार हुआ आरोपी सुनील कपूर मृत पाया गया है। उसने देहरादून में खुद को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना देहरादून के लक्ष्मण चौक के पास की बताई जा रही है। हरिद्वार में हरियाणा क्राइम ब्रांच के एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर भागने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
🔴घटना का विवरण🔴
शनिवार शाम को, हरियाणा एसटीएफ की टीम हरिद्वार में सुनील कपूर को पकड़ने गई थी। इसी दौरान हुई मुठभेड़ में सुनील ने हरियाणा क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी सुरेंद्र को अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मार दी और फरार हो गया। घायल सुरेंद्र को ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
हरियाणा के जींद के रहने वाले सुनील कपूर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। घटना के बाद से ही हरियाणा एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही थीं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।
हरिद्वार पुलिस ने कुलदीप सिंह ने पुष्टि की है कि सुनील कपूर ने खुद को गोली मार ली है। पुलिस इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Share