September 17, 2025

उत्तराखंड हरिद्वार के कनखल में फायरिंग के आरोपी और गिरोह के सरगना को पुलिस ने दबोचा, बाकी अपराधियों की तलाश मैं चल रही है छापेमारी,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार के कनखल में फायरिंग के आरोपी और गिरोह के सरगना को पुलिस ने दबोचा, बाकी अपराधियों की तलाश मैं चल रही है छापेमारी,,,,

हरिद्वार:  धर्मानगर हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती और जगजीतपुर में फायरिंग कर आतंक फैलाने वाले गिरोह के सरगना भानु भारद्वाज को पुलिस ने दबोच लिया है। भानु भारद्वाज पिल्ला गैंग का मास्टरमाइंड है, जो अपने गिरोह के युवकों को फायरिंग कर जनमानस में भय फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों पर भेजता था।

पुलिस ने गिरोह के सक्रिय सदस्य भानु को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा तथा फायरिंग के दौरान प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। यह गैंग अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ अपने सदस्यो को संरक्षण प्रदान कर न्यायालय में पैरवी कर उन्हें जमानत दिलाने का कार्य भी करता था।

भानु भारद्वाज के गिरोह के सदस्य विभिन्न स्थानों पर फायरिंग कर आतंक फैला रहे थे। इससे स्थानीय जनता में भय का वातावरण व्याप्त हो गया था। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर सघन छापेमारी कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी है।

गिरफ्तार भानु का आरोप है कि वह देहरादून में जानलेवा हमले के मामले में भी वांछित चल रहा था।

इसकी पुष्टि कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने की है। वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान, उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल सतींद्र रावत, प्रलव चौहान और उमेद सिंह की संयुक्त टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है तथा अन्य गिरोह के सदस्य भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।

Share