देहरादून के खैरी मान सिंह क्षेत्र मे जलधारा की चपेट में आने से 150 मीटर सड़क ध्वस्त – डीएम सचिन बंसल ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश,,,,
देहरादून: सहस्रधारा से लेकर मालदेवता और सरखेत तक नदी किनारे अवैध निर्माणों ने आपदा को न्योता दे दिया है। नदी की ज़मीन पर कब्जा कर खड़े किए गए आलीशान रिसोर्ट और होटल अब प्रशासन की आंखों में चुभने लगे हैं। यही लापरवाही गुरुवार को बांडावाली खैरी मान सिंह इलाके में उजागर हुई, जहां स्पर्श फर्म एंड रिसोर्ट के संचालक ने अपने धंधे को बचाने के लिए नदी की धारा ही मोड़ डाली।
जिसका परिणाम परिणाम यह रहा कि मूसलाधार बारिश के दौरान पानी का रुख सड़क की तरफ हो गया और 150 मीटर सड़क पूरी तरह बह गई। प्रारंभिक अनुमान में सरकार को करीब छह करोड़ की चपत लगी है।
गुरुवार को आपदाग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण पर पहुंचे जिलाधिकारी सविन बंसल ने जब हकीकत देखी तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। डीएम ने साफ चेतावनी दी – “सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कीमत चुकानी होगी।” उन्होंने उच्च स्तरीय जांच के आदेश देते हुए नुकसान की पूरी वसूली स्पर्श रिसोर्ट संचालक से करने के निर्देश दिए”
यही नहीं, कब्जाई गई नदी भूमि की जांच कर उसे तत्काल वापस लेने के आदेश भी जारी हुए। फिलहाल, लोनिवि ने सड़क बचाने के लिए नदी को चैनलाइज करने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन सवाल यही है – आखिर कब तक अधिकारियों की आंखों के सामने इस तरह की मनमानी चलती रहेगी?
More Stories
उत्तराखंड मे नदी- नालों किनारे पनप गई कई मलिन बस्तियां,जल प्रलय की मुख्य वजह बना यह अतिक्रमण,,,
उत्तराखंड हरिद्वार के ज्वालापुर में श्रीरामलीला समिति रजि. के 119वे वार्षिकोत्सव मे ताड़का वध लीला मंचन ने दशकों में बांधा समां,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से प्रदेश के विधायको ने शिष्टाचार भेंट कर की महत्वपूर्ण चर्चा,,,,