देहरादून: मुख्यमंत्री आवास में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के विधायक मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे। इस अवसर पर विधायक श्री विनोद चमोली, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, श्री शिव अरोड़ा, श्री आदेश चौहान, श्रीमती सरिता आर्य एवं डॉ. प्रमोद नैनवाल उपस्थित रहे।
बैठक में विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में हाल ही में हुई बरसाती आपदा से हुए नुकसान की जानकारी मुख्यमंत्री को विस्तार से दी। उन्होंने प्रभावित इलाकों में सड़क, पुल, घर और फसलों को हुए नुकसान की स्थिति पर चर्चा की और शीघ्र राहत एवं पुनर्वास कार्यों की मांग रखी।
मुख्यमंत्री धामी ने विधायकों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद की जाए और क्षतिग्रस्त संरचनाओं के पुनर्निर्माण का कार्य प्राथमिकता पर किया जाए।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में सरकार लगातार केंद्र सरकार एवं अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत राशि का वितरण पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से किया जाएगा ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
More Stories
“उत्तराखंड मौसम अलर्ट” विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में दी भारी बारिश की चेतावनी, अभी 24 सितंबर तक डरायेगा मौसम,,,,
उत्तराखंड मे नदी- नालों किनारे पनप गई कई मलिन बस्तियां,जल प्रलय की मुख्य वजह बना यह अतिक्रमण,,,
उत्तराखंड हरिद्वार के ज्वालापुर में श्रीरामलीला समिति रजि. के 119वे वार्षिकोत्सव मे ताड़का वध लीला मंचन ने दशकों में बांधा समां,,,,