September 21, 2025

उत्तराखंड भर्ती घोटाले मे STF ने की बड़ी कार्रवाई, पूर्व चेयरमैन सहित तीन अधिकारियों को किया गिरफ्तार,,,,,

उत्तराखंड भर्ती घोटाले मे STF ने की बड़ी कार्रवाई, पूर्व चेयरमैन सहित तीन अधिकारियों को किया गिरफ्तार,,,,,

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से वर्ष 2016 में कराई गई ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीपीडीओ) भर्ती परीक्षा में धांधली के मामले में एसटीएफ ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने आयोग के पूर्व चेयरमैन आरबीएस रावत, तत्कालीन सचिव मनोहर कन्याल और पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ्तार कर लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं का हक मारने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य की सभी भर्ती परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से कराई जाएंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई उन लोगों के लिए सबक है, जो भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी करने की हिम्मत करते हैं।

🔴आखिर क्या है मामला और कैसे शुरू 🔴

6 मार्च 2016 को पूरे राज्य के 13 जनपदों के 236 परीक्षा केंद्रों पर वीपीडीओ परीक्षा आयोजित हुई थी।

परीक्षा में 87,196 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया और 30 मार्च 2016 को परिणाम घोषित किया गया।

परीक्षा में धांधली की शिकायतों पर शासन ने 2017 में तत्कालीन अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की। जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होने पर परिणाम रद्द कर दिया गया हैँ।

🔴जांच में सामने आई सच्चाई🔴

2019 में सतर्कता अधिष्ठान को मामला सौंपा गया और 2020 में मुकदमा दर्ज हुआ। जांच के दौरान पाया गया कि परीक्षा से संबंधित ओएमआर शीट्स से छेड़छाड़ हुई है। यहाँ तक कि स्कैनिंग और फाइनल रिजल्ट तैयार करने का काम तत्कालीन सचिव मनोहर कन्याल के घर पर किया गया था।

🔴एसटीएफ की कार्रवाई🔴

अगस्त 2022 में मुख्यमंत्री के निर्देश पर जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद साक्ष्य जुटाए गए और कई अभ्यर्थियों व गवाहों के बयान दर्ज किए गए।
इससे पहले तीन आरोपी—मुकेश कुमार शर्मा, मुकेश कुमार और राजेश पाल—को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

🔴सरकार का रुख🔴

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि आने वाली सभी परीक्षाएँ पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी हों।

You may have missed

Share