September 21, 2025

उत्तराखंड हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में सरेआम फायरिंग करने वाले पिल्ला गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा,गैंग का किया पर्दाफाश,,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में सरेआम फायरिंग करने वाले पिल्ला गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा,गैंग का किया पर्दाफाश,,,,,

­

हरिद्वार: 20 सितंबर। थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर और आसपास के इलाकों में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले कुख्यात पिल्ला गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को दबोच लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के पास से दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

🔴गैंग लीडर पहले ही गिरफ्तार🔴

16 सितंबर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गैंग लीडर भानु भारद्वाज को मोटरसाइकिल और असलाह के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद से पुलिस लगातार गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी थी।

🔴ऐसे चढ़े बदमाश पुलिस के हत्थे🔴

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर गठित टीम ने श्री यंत्र पुल से बैरागी कैंप जाने वाले रास्ते पर दबिश देकर आरोपितों को पकड़ा। पकड़े गए युवकों में अभिनव पुत्र जितेंद्र (18 वर्ष, निवासी गुरुकुल भगवतीपुरम), अरुण उर्फ बोडा पुत्र राजकुमार (19 वर्ष, निवासी जगजीतपुर शिवपुरी मोहल्ला) और एक नाबालिग शामिल हैं।

🟢पुलिस जांच में खुलासा🟢

पूछताछ में आरोपितों ने स्वयं को पिल्ला गैंग का सदस्य बताते हुए जगजीतपुर इलाके में हुई फायरिंग घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। घटना के दौरान वादी मनोज कुमार को जान से मारने की नीयत से फायर किया गया था, हालांकि वह बाल-बाल बच गए।

🔴पुलिस की टारगेट लिस्ट में पूरा गैंग🔴

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पिल्ला गैंग के सभी सदस्यों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर पूरे गैंग का नेटवर्क ध्वस्त किया जाएगा।

You may have missed

Share