देश – दुनिया, जीएसटी दरों में कटौती आज से लागू, उपभोक्ताओं और उद्योग को मिलेगा अब सीधा लाभ,,,,,
देहरादून: जीएसटी सुधारों की दिशा में उठाए गए ऐतिहासिक कदम अब धरातल पर उतर चुके हैं। केंद्र सरकार द्वारा 17 सितंबर को जारी अधिसूचनाओं और उसके बाद 18 सितंबर को उत्तराखंड सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के तहत संशोधित कर दरें सोमवार, 22 सितंबर 2025 से लागू हो गई हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम जनता की जेब और कारोबार की रफ्तार पर दिखने लगेगा।
त्योहारो के सीजन में बाजार मे बूम की उम्मीद
जीएसटी दरों में कटौती ऐसे समय में लागू हुई है, जब देशभर में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि कम कीमत और बढ़ते उपभोग के चलते बाजार में बूम देखने को मिलेगा। वहीं, “कम मूल्य, अधिक कारोबार” के सिद्धांत के तहत सरकार का कर राजस्व भी बढ़ेगा, जिससे कल्याणकारी योजनाओं को गति मिलेगी।
प्रमुख बदलाव: उपभोक्ता और उद्योग को सीधी राहत
12% कर स्लैब समाप्त
स्टेशनरी आइटम्स (पेंसिल, शार्पनर, नोटबुक, मैप, चार्ट, ग्लोब) अब पूरी तरह करमुक्त।
बटर, घी, चीज़, नमकीन, ड्राई फ्रूट्स, बर्तन, दवाइयां, हैंडीक्राफ्ट, कृषि मशीनरी, मेडिकल ऑक्सीजन, ग्लूकोमीटर, सिलाई मशीन, नजर के चश्में और ₹7500 तक के होटल रूम पर टैक्स 12% से घटाकर 5%।
18% से 5% पर आईं रोजमर्रा की वस्तुएं और सेवाएं हेयर ऑयल, शैम्पू, टैल्कम पाउडर, टूथपेस्ट, टूथब्रश, बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, आइसक्रीम, चॉकलेट, कन्फेक्शनरी, कॉर्नफ्लेक्स, पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर और सूप।
ट्रैक्टर टायर-ट्यूब, थर्मामीटर।
जिम, सैलून, योग केंद्र और अन्य फिटनेस सेवाएं अब केवल 5% जीएसटी पर।
बीमा सेवाएं करमुक्त
सभी निजी जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त।
बीमा प्रीमियम सस्ता होने से बीमा कवरेज में भारी बढ़ोतरी की संभावना।
28% से 18% पर आईं बड़ी उपभोक्ता वस्तुएं
एसी, 32 इंच तक के टीवी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर, डिश वॉशिंग मशीन, सीमेंट।
थ्री-व्हीलर, छोटी कारें (पेट्रोल 1200 सीसी तक, डीजल 1500 सीसी तक), 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल और माल वाहक वाहन।
जीवनरक्षक दवाइयां करमुक्त
33 जीवन रक्षक दवाइयों पर से जीएसटी पूरी तरह हटा।
कैंसर और अन्य दुर्लभ बीमारियों में उपयोग होने वाली 3 दवाइयां भी करमुक्त।
खाद्य पदार्थों में राहत
पनीर, पिज्जा ब्रेड, रोटी, परांठा और इरेज़र अब करमुक्त।
लग्जरी वस्तुएं महंगी, लेकिन कीमतों में कमी
बड़ी कारों और एसयूवी पर जीएसटी 28% से बढ़ाकर 40% किया गया।
हालांकि कंपनसेशन सेस हटने से इनकी बाजार कीमतों में कमी आएगी।
इन बदलावों का प्रभाव
आम उपभोग की वस्तुएं और सेवाएं सस्ती होंगी।
कृषि क्षेत्र और किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
चिकित्सा उपकरण और दवाइयों पर कर घटने से इलाज सस्ता होगा।
बीमा सेवाओं पर करमुक्ति से बीमा कवरेज बढ़ेगा।
उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति में वृद्धि से व्यापार और उद्योग को गति मिलेगी।
देश में कर सुधार से होगा यह बदलाव
इन कर सुधारों का सबसे बड़ा लाभ निम्न और मध्यम आय वर्ग को मिलेगा। रोजमर्रा की वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें घटने से घरेलू बजट का दबाव कम होगा। साथ ही, व्यापार और उद्योग जगत को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में इन कदमों से भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी और विकास की रफ्तार तेज होगी।
More Stories
धर्म – कर्म, आज से प्रारंभ हुए शारदीय नवरात्रे, आइए जाने इन विशेष दिनों में माता की पूजा विधि और उनका आशीर्वाद पाने के विशेष उपाय,,,,
हरिद्वार, ज्वालापुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई स्नैचिंग की वारदात, सामान बरामद आरोपी गिरफ्तार,,,,
उत्तराखंड घंटाघर देहरादून से ‘नमो युवा रन’ का मुख्यमंत्री धामी ने किया फ्लैग ऑफ, युवाओं संग दौड़ लगाकर किया युवाओ का उत्साहवर्धन,,,,