हरिद्वार, ज्वालापुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई स्नैचिंग की वारदात, सामान बरामद आरोपी गिरफ्तार,,,,

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में हुई महिला से कुंडल स्नैचिंग की घटना का खुलासा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सटीक सूचना के आधार पर आरोपी को दबोच लिया। उसके कब्जे से छीने गए कुंडल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
घटना और कार्रवाई
19 सितंबर 2025 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला से बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर उसके कान से कुंडल छीन लिए थे। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान की और नहर पटरी पर वाहन चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया।
बरामदगी
दो कुंडल (पीली धातु) – छीने गए आभूषण
स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (सिल्वर रंग, नंबर UK-08-AP-8479) – घटना में प्रयुक्त वाहन
गिरफ्तार आरोपी
नसरत (25 वर्ष) पुत्र खलील, निवासी इक्कड़ कला, थाना पथरी, हरिद्वार।
पुलिस टीम
इस त्वरित कार्रवाई में पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।
उपनिरीक्षक देवेन्द्र चौहान
हेड कांस्टेबल हिमेश (242)
कांस्टेबल दिनेश (699)
कांस्टेबल रोहित बरोडिया (09)
कांस्टेबल मनोज डोभाल (514)
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ उनकी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।

More Stories
उत्तराखंड में यहाँ अवैध कब्जों को लेकर रीजनल पार्टी ने किया प्रदर्शन, सरकारी जमीनों पर से कब्जे हटवाने हेतु पीएम को भेजा ज्ञापन,,,,
उत्तराखंड में यहाँ बरातियों ने चलती गाड़ियों में मचाया हुडदंग, 07 वाहनों के पुलिस ने किए ऑनलाइन चालान,,,,,
उत्तराखंड योग नगरी ऋषिकेश में शराब ठेके और मादक पदार्थों के विरुद्ध निकाली रैली, पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हुई धक्का-मुक्की,,,