हरिद्वार श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ. लक्खड़हारान, ज्वालापुर मे कोप भवन तथा श्री राम वनवास की अद्भुत लीला देखकर दर्शक हुए भावविभोर,,,,
ज्वालापुर: श्री रामलीला समिति (रजि.) मौ. लक्खड़हारान, ज्वालापुर, हरिद्वार के 119वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर भव्य मंचन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रंगमंच पर कोप भवन तथा श्री राम वनवास की अद्भुत लीला प्रस्तुत की गई, जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे और परिसर “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय आदेश चौहान (विधायक-रानीपुर हरिद्वार), भागवताचार्य पंडित संदीप आत्रेय, श्रीमति तन्मयी शिवम श्रोत्रिय (पार्षद, नगर निगम, हरिद्वार), शिवम श्रोत्रिय (पार्षद प्रतिनिधि), सौरभ सिखौला (वरिष्ठ भाजपा नेता) सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने मंच पर उपस्थित होकर मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और लक्ष्मण जी की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस भव्य आयोजन की सफलता में समिति के अध्यक्ष श्री राम सरदार, मंत्री प्रदीप पत्थरवाले, प्रबंधक नितिन अधिकारी, कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल सिखौला, निर्देशक दुष्यंत कुएंपेवाले, संयोजक प्रवीण जी मल्ल, कोषाध्यक्ष शोभित खेड़ेवाले सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भावपूर्ण मंचन का आनंद लिया। समिति के युवा सदस्य – सत्यम अधिकारी, उदित वशिष्ठ, आशुतोष चक्रपाणी, मनोज चाकलान, आलोक चौहान, वरुण वशिष्ठ, राकेश चक्रपाणी, प्रवीण खेड़ेवाले, मधुसूदन हेम्मनके, शगुन भगत, शिवम अधिकारी, नितीश सिखौला, शशांक सिखौला, गौरव चक्रपाणी, तन्मय सरदार, नवनीत चक्रपाणि, आकाश सिखौला, कुणाल कुँएवाले, नमन चक्रपाणी, युवराज चाकलान, राघव ठेकेदार, देवांश अधिकारी, अभिषेक चाकलान, पारुल चक्रपाणी, विशाल अधिकारी, अभिषेक भक्त, अक्षित सिखौला, माधव गौतम, आशीष शर्मा, गोविन्द मल्ल, कृष्णा सिखौला, येशू चाकलान, राजपाल चौहान, दीपक सैनी, अनुज सिखौला, विश्वम आदि मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड के AIIMS में आधी रात को हुआ बवाल, डॉक्टरों के बीच जमकर चले लात-घूसे और धारदार हथियारों से हमला,,,,,
उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के डीपीआरओ के आदेश हुआ रद्द, निर्देश जारी,,,
उत्तराखंड हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने त्योहारों के मद्देनजर हरिद्वार के व्यस्ततम कटहरा बाज़ार का किया स्थलीय निरीक्षण,,,,