उत्तराखंड में 1 अक्टूबर को होंगी दशहरे की सरकारी छुट्टी, बैंक और कोषागार भी रहेंगे बंद,,,,,
देहरादून: उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या-1958/xxxi(15)G/24-74 (सा0)/2016, दिनांक 30 दिसम्बर, 2024 के द्वारा अनुसूची-03 के कमांक-13 पर अंकित दशहरा (महानवमी) दिनांक 01 अक्टूबर, 2025 (बुधवार) हेतु घोषित निर्बन्धित अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए दशहरा (महानवमी) हेतु दिनांक 01 अक्टूबर, 2025 (बुधवार) को राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता हैं।
2-उक्त तिथि को निगोशिएबुल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के अन्तर्गत बैंक / कोषागार तथा उपकोषागारों में भी अवकाश रहेगा।
उक्त विज्ञप्ति को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय, अन्य शर्ते यथावत् रहेगी।


More Stories
उत्तराखंड CSC केंद्रों पर प्रशासन ने की सख्ती, देहरादून मे एक और CSC केंद्र सील, नियमों के उल्लंघन पर डीएम ने दी सख्त चेतावनी,,,,,
उत्तराखंड सर्दियों में बच्चों को सर्दी-खांसी बढ़ाने हेतु आचार्य बालकृष्ण ने बताएं देसी नुक्से,,,,,
उत्तराखंड के हरिद्वार में बनेगी राज्य की पहली हेलीपैड वाली बिल्डिंग, मिलेगी विशेष सुविधा छत से उड़ान भरेगे हेलीकॉप्टर,,,,,