उत्तराखंड में प्रतिबंधित कफ सिरप पर धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई, प्रदेशभर में एफ.डी.ए. की छापेमारी, बच्चों की सुरक्षा हेतु अलर्ट जारी,,,,

देहरादून: राजस्थान व मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत की घटनाओं के बाद उत्तराखंड सरकार सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर एफ.डी.ए. और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें प्रदेशभर में मेडिकल स्टोर्स व थोक विक्रेताओं पर छापेमारी कर रही हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी जिलों को केंद्र सरकार की एडवाइजरी लागू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और दोषपूर्ण सिरप बाजार से तुरंत हटाए जाएँ।
सरकार ने Dextromethorphan व Chlorpheniramine Maleate + Phenylephrine Hydrochloride युक्त सिरप को चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रतिबंधित किया है।
अपर आयुक्त ताजबर सिंह जग्गी के नेतृत्व में सैंपलिंग और निरीक्षण जारी हैं। दोषी पाए जाने पर कंपनियों और विक्रेताओं पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा “जनस्वास्थ्य सर्वोपरि है, बच्चों की सुरक्षा पर कोई ढिलाई नहीं होगी।”
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भी चेतावनी दी कि प्रतिबंधित सिरप लिखने या बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
जनता से अपील:
डॉक्टर की सलाह के बिना बच्चों को कोई भी दवा न दें, और किसी दुष्प्रभाव की स्थिति में तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

More Stories
उत्तराखंड CSC केंद्रों पर प्रशासन ने की सख्ती, देहरादून मे एक और CSC केंद्र सील, नियमों के उल्लंघन पर डीएम ने दी सख्त चेतावनी,,,,,
उत्तराखंड सर्दियों में बच्चों को सर्दी-खांसी बढ़ाने हेतु आचार्य बालकृष्ण ने बताएं देसी नुक्से,,,,,
उत्तराखंड के हरिद्वार में बनेगी राज्य की पहली हेलीपैड वाली बिल्डिंग, मिलेगी विशेष सुविधा छत से उड़ान भरेगे हेलीकॉप्टर,,,,,