उत्तराखंड में अर्बन नक्सल गैंग ने जेहादी मानसिकता पनपाने का किया प्रयास, मंसूबे नहीं होंगे कामयाब- पुष्कर सिंह धामी
देहरादून: मुख्यमंत्री ने कहा, जिन लोगों को जनता ने नकार दिया है, वे प्रदेश के युवाओं और बच्चों के कंधों पर सवार होकर राजनीति करना चाहते हैं। माहौल को खराब करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, राज्य में अर्बन नक्सल गैंग ने जेहादी मानसिकता को पनपाने का प्रयास किया है, लेकिन हम षडयंत्रकारियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।
दून मेडिकल कालेज में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा, जिन लोगों को जनता ने नकार दिया है, वे प्रदेश के युवाओं और बच्चों के कंधों पर सवार होकर राजनीति करना चाहते हैं। माहौल को खराब करना चाहते हैं। सीएम ने बताया कि स्नातक स्तरीय परीक्षा मामले में युवाओं ने सीबीआई जांच के लिए कहा, हमने कहा करेंगे, भर्ती परीक्षा रद्द करने के लिए कहा, हमने कहा कमेटी की रिपोर्ट आने दो, रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने इसे भी रद्द कर दिया।
सरकार ने युवाओं की सभी बातें मानी, लेकिन इसमें भी भी कुछ लोग कहने लगे सरकार युवाओं के आगे झुक गई। मुख्यमंत्री ने कहा, युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। वह, अर्बन नक्सल गैंग को चेता देना चाहते हैं कि उसके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे। राज्य में भर्ती प्रक्रिया को रुकने नहीं देंगे। राज्य में योग्यतावाले, प्रतिभावान और क्षमतावान युवाओं को न्याय व वाजिब स्थान मिलेगा। सरकार युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए संकल्पित है।
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ, दिवाली पर शहरवासियों को मिली एक नई सौगात,,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदान की विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 161 करोड़ की स्वीकृति,,,,
उत्तराखंड में हरिद्वार के नए मुख्य विकास अधिकारी के पद पर में डॉ. ललित नारायण मिश्र ने संभाला कार्यभार और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट,,,,