उत्तराखंड में ट्रैफिक पुलिस की फुल प्रूफ तैयारी, अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे, सूचना प्रबंधन पर रहेगा विशेष ध्यान,,

देहरादून: सीओ ट्रैफिक, टीआई और एसओ नेहरू कॉलोनी के साथ विधानसभा के आसपास के क्षेत्रों का सघन मुआयना किया। आगामी विशेष सत्र में राष्ट्रपति के आगमन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके लिए पार्किंग की विशेष तैयारी है और सूचना प्रबंधन बेहतर किया जा रहा है।
एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बुधवार को सीओ ट्रैफिक, टीआई और एसओ नेहरू कॉलोनी के साथ विधानसभा के आसपास के क्षेत्रों का सघन मुआयना किया। एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया, राष्ट्रपति दौरे के दौरान आवागमन करने वाले राजकीय कर्मचारियों, अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, विधानसभा के कर्मचारियों और सचिवालय के कर्मचारियों की सुविधा के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल चिह्नित किए गए हैं। इससे पार्किंग स्थलों पर होने वाली अनावश्यक भीड़ और जाम को रोका जा सकेगा। इससे सभी महत्वपूर्ण व्यक्तियों की आवाजाही सुगम बनी रहेगी।
सूचना प्रबंधन पर विशेष ध्यान
एसपी सिंह ने बताया कि यातायात से संबंधित समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसके तहत सुरक्षा और सुविधा दोनों ही पहलुओं पर विशेष जोर है। दौरे के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी आपातकालीन या परिवर्तित स्थिति की सूचना त्वरित रूप से संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए सभी के लिए अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं। इस डिजिटल माध्यम का उपयोग कर पार्किंग स्थल में बदलाव, यातायात मार्ग परिवर्तन या किसी अन्य महत्वपूर्ण सूचना को तुरंत सभी तक पहुंचाया जा सकेगा। यातायात को व्यवस्थित करने और सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उनके निर्धारित पार्किंग स्थलों तक पहुंचने में सहायता करने के लिए फ्लेक्स और साइनेज लगाए जाएंगे, ताकि भ्रम की स्थिति न रहे।

More Stories
उत्तराखंड राजधानी के इंदिरा मार्केट और आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाए तेजी, शहर में अंडरग्राउण्ड पार्किंग हेतु सम्भावनाएं तलाशने के निर्देश जारी- मुख्य सचिव
उत्तराखंड देवउठनी एकादशी 2025, आइए जानते कब है व्रत, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पारण का समय,,,
उत्तराखण्ड के लोकप्रिय पर्व ईगास / बग्वाल को पूरे राज्य में धूम धाम से मनाने की तैयारी- मधु भट्ट