हरिद्वार: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा निर्देशन में जिला गंगा संरक्षण समिति हरिद्वार एवं जिला आपदा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में श्री सप्त ऋषि आश्रम के प्रांगण “गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें सर्वप्रथम सभी अभ्यागतों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर स्यामलाल गौड़ ने किया और कार्यक्रम के आरंभ में श्रीमती मीरा रावत ने अपने विषय को आए हुए अभ्यागतों के सम्मुख प्रस्तुत किया और सबसे निवेदन किया आज हम “यहां संकल्प लेंगे कि हम गंगा जी को किसी भी प्रकार से दूषित नहीं करेंगे”

सत्यदेव आर्य जी ने सभी उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “गंगा के स्वच्छता के लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाए चलाई जा रही है जिसके अन्तरगत घार्टी का निर्माण किया जा रहा है गंगा में गिरने वाले नालों को रोका जा रहा है तथा उनके गंदे पानी का सोधन कर किसानों को सिंचाई के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है सत्यदेव आर्य का कहना है की गंदगी का कार्य आम समाज करता है, और इसका एक ही उपाय है और वह है कि उसके लिए हम सबको कृत संकल्प होना पड़ेगा कि हम किसी प्रकार कि गंदगी, गंगा जी में नहीं होने देंगे और अन्य जो सहयोगी नदियां हैं उनमें भी किसी प्रकार के कोई गंदगी नहीं होने देंगे”।
श्री सप्तऋषि आश्रम के प्रशासक महोदय आई एम गोस्वामी ने कहा कि मैं अपने इस उम्र के पड़ाव में “यह महसूस कर रहा हूं कि आज जन्म से पूरी तरह बदल चुका है, इसके लिए हमें अपनी सोच को बदलना होगा और सरकार के इस स्वच्छता के प्रकल्प में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान करना होगा।
पार्षद आकाश भाटी जी ने सभा को संबोधित किया और कहा के “यह हम सब की पीड़ा है और हम सबको मिलकर के प्रयास करना चाहिए,, जब समाज द्वारा किए गए दुष्कार्यों के द्वारा कोई कार्य बिगड़ता है तो उसको सुधारने की जिम्मेदारी भी संपूर्ण समाज की है, आओ आज हम मिलकर संकल्प करें कि हम इस गंगा उत्सव की बेला पर किसी भी प्रकार से गंगा को दूषित नहीं होने देंगे” श्री कच्ची लाल रामेश्वर आश्रम के संस्था अध्यक्ष भावेश भाई ने सभा के सम्मुख अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि ‘सरकार के जो भाव है हम उनका सम्मान करते हैं श्री सप्त ऋषि आश्रम के प्रबंधक आदरणीय विनोद सैनी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि यह कार्यक्रम हमारे आश्रम में किया गया और हमें हमेशा इस तरह के कार्यक्रमों के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर रहेंगे।
मीरा रावत ने हेल्पलाइन न के बारे में बताया की आप किसी भी आपदा के समय उन्हें सूचित का सकते हैं साथ ही उन्होंने गंगा शपथ कराकर सभी को गंगा को स्वच्छ रखने का प्राण लेने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान गंगा प्रहरी मनोज निषाद ने वहाँ उपस्थित सभी जनों को गंगा के जलीय जीवों के बारे में विभिन्न जानकारियाँ दी |
शांतिकुंज से अपने दल के साथ आए हुए आदरणीय शिव कुमार शर्मा ने सभा में अपने विचार रखते हुए कहा कि शांतिकुंज का संकल्प है कि “हम बदलेंगे युग बदलेगा” इन्ही भावनाओं को आत्मसात करते हुए भारत सरकार के समस्त प्रकल्पों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलती है, हमारे आश्रम का कोई भी व्यक्ति अगर आपको गंगा जी में कहीं पर देखा है तो वह केवल सफाई करते हुए दिखाई देता है यही हमारा जीवन का ध्येय है कि स्वच्छ गंगा हो और हमारा जीवन भी स्वच्छ हो। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण करने वाली लक्ष्मी सिंह का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है उन्होंने इस गंगा उत्सव के बेला पर सबको संबोधित करते हुए कहा कि हमें सरकार प्रत्येक प्रकल्प में हर प्रकार से सहयोग करना चाहिए, और अंत में मीरा रावत ने आए हुए समस्त सभा में उपस्थित जनमानस से संकल्प पत्र का संकल्प करवाया जिसमें सभी ने संकल्प लिया कि हम किसी भी प्रकार से गंगा जी में प्लास्टिक कूड़ा, पूजा सामग्री, मूर्ति विसर्जन, व अन्य किसी भी प्रकार से की जाने वाले गंदगी है, उसको रोकने का पूर्ण प्रयास करते हैं और अन्य सभी जनमानस को इस शुभकार्य के लिए प्रेरित करते रहेंगे। कार्यक्रम में कई लोगों ने प्रतिभाग किया ।

More Stories
उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र की अवधि एक दिन और बढ़ाई, रजत वर्ष पर सभी विधायक कर रहे है चर्चा में भाग लेने की तैयारी,,,
उत्तराखंड देहरादून आढ़त बाजार से तहसील चौक तक चौड़ीकरण परियोजना को मिली गति, एमडीडीए ने शुरू की रजिस्ट्री प्रक्रिया,,,,,
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर शिवालिक नगर में होम्योपैथिक चिकित्सा कैम्प मे 110 मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार,,,