उत्तराखंड पंतनगर में वृहद कृषक सम्मेलन का शुभारंभ, “किसानों का सशक्तिकरण ही राष्ट्र का सशक्तिकरण”- पुष्कर सिंह धामी

पंतनगर: उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पंतनगर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित वृहद कृषक सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि, उद्यान, दुग्ध, मत्स्य एवं सहकारिता क्षेत्रों के प्रगतिशील कृषक और ‘लखपति दीदी’ महिलाओं को मुख्यमंत्री ने प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री धामी ने किसानों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि “किसान भाईयों का परिश्रम और त्याग हमारी सच्ची पूंजी और ताकत है। उनके पसीने से ही उत्तराखंड का स्वर्णिम भविष्य निर्मित होगा।” उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन केवल योजनाओं की जानकारी भर नहीं है, बल्कि किसानों के प्रति आभार और कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर भी है।
खेती को बताया ‘देव उपासना’- कहा, कृषि ही मानव जीवन का आधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आदि काल से ही कृषि प्रधान देश रहा है। खेती-किसानी से ही हमारी परंपराएं और पर्व विकसित हुए हैं। उन्होंने कहा कि “मेरे लिए खेती देव उपासना के समान है, क्योंकि मेरे पिता एक जवान भी थे और किसान भी। आज भी जब समय मिलता है, मैं अपने गाँव जाकर खेती करता हूँ — इससे आत्मिक शांति और माटी से जुड़ाव दोनों मिलता है।”
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि बनी किसानों के लिए वरदान
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों का अभूतपूर्व सशक्तिकरण हुआ है। “देशभर के 11 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिनमें उत्तराखंड के लगभग 9 लाख किसान शामिल हैं।” उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों को बीज से बाजार तक की सभी सुविधाएं सुलभ कराने के लिए कटिबद्ध हैं।
किसानों की आय बढ़ाने और खेती को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसानों को तीन लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण और कृषि उपकरणों पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पॉलीहाउस निर्माण हेतु 200 करोड़ रुपये की योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत अब तक 350 पॉलीहाउस स्थापित किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए गेहूं पर 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस और गन्ने के रेट में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। इसके अलावा, 1,000 करोड़ रुपये की लागत से ‘उत्तराखंड क्लाइमेट रिस्पॉन्सिव रेन-फेड फार्मिंग प्रोजेक्ट’ भी स्वीकृत किया गया है।
राज्य में बागवानी, मशरूम और शहद उत्पादन में नई ऊँचाइयाँ
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 1200 करोड़ रुपये की लागत से सेब नीति, कीवी नीति, मिलेट मिशन और ड्रैगन फ्रूट नीति लागू की गई हैं। इन नीतियों के तहत किसानों को 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि “हमारे प्रयासों से फलों की उत्पादकता ढाई गुना बढ़ी है और मशरूम उत्पादन में उत्तराखंड देश में पाँचवें स्थान पर पहुँच गया है।”
टी-टूरिज्म और सगंध खेती से नए अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में टी-टूरिज्म को बढ़ावा देते हुए चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर के चाय बागानों को पर्यटन से जोड़ा गया है, जिससे युवाओं को नए रोजगार मिल रहे हैं। वहीं सगंध पौधा केंद्र के माध्यम से 9,500 हेक्टेयर क्षेत्र में लैमनग्रास, गुलाब और कैमोमिल जैसी फसलों की खेती को बढ़ावा दिया गया है।
“किसान आत्मनिर्भर होगा तो उत्तराखंड समृद्ध होगा”- मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री ने कहा कि रजत जयंती वर्ष में “उत्तराखंड का किसान — उत्तराखंड का गौरव” के संकल्प के साथ राज्य को आत्मनिर्भर और आधुनिक कृषि राज्य बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “किसानों का परिश्रम, सरकार की नीतियाँ और केंद्र का सहयोग — यही मिलकर हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ, समृद्ध और स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करेंगे।”
कृषि मंत्री गणेश जोशी बोले – ‘किसान मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा’
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जितनी चिंता सीमा पर खड़े जवान की करते हैं, उतनी ही किसान की भी करते हैं। उन्होंने बताया कि 10 करोड़ किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि भेजना ऐतिहासिक कदम रहा है। उन्होंने कहा कि “उत्तराखंड अब बागवानी में कश्मीर और हिमाचल के बाद तीसरे स्थान पर है।”
उन्होंने आगे बताया कि राज्य की 1.65 लाख महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर है।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और कृषक बंधुओं की रही व्यापक उपस्थिति
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक तिलकराज बेहड़ ने की। इस अवसर पर अनिल कपूर डब्बू, बलराज पासी, उत्तम दत्ता, खतीब अहमद, महापौर विकास शर्मा, दीपक बाली, सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और किसान उपस्थित रहे।

More Stories
उत्तराखंड UKPSC अपडेट, सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा-2025 की विज्ञप्ति जारी,,,,,,
उत्तराखंड में परिवार समेत 20 दिन से लापता देहरादून के बिल्डर का नहीं मिला कोई सुराग, हापुड़ से निकलने के बाद हरिद्वार में मिली थी आखिरी लोकेशन,,,,
उत्तराखंड के रजत जयंती उत्सव में कर्नल सोफिया कुरैशी 9 नवंबर को पहुंचेगी देहरादून, आनंदीबेन पटेल भी रहेगी समारोह मे मौजूद,,,,